Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

गुरुवार को पूजा करने से गृहस्थ जीवन में स्‍थायित्‍व और सुख की प्राप्‍ति होती है. गुरुवार को विष्‍णु जी की पूजा का विधान है. आज हम आपको बता रहे हैं कि गुरुवार को विष्णु भगवान की पूजा करते समय किन बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
lord vishnu worship
  • April 5, 2018 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज गुरुवार है जिसे भगवान विष्णु का दिन भी कहा जाता है. गुरुवार को विष्‍णु जी की पूजा का विधान है. ऐसे में भगवान विष्णु इंसान से लेकर जानवर तक सभी के पालन पोषण का ध्यान रखने के साथ-साथ अपनी कृपा बनाए रखते हैं. माना जाता है कि गुरुवार को पूजा करने से गृहस्थ जीवन में स्‍थायित्‍व और सुख की प्राप्‍ति होती है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि गुरुवार को विष्णु भगवान की पूजा करते समय आपको कोनसी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

गुरुवार के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर नहा लें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु की पूजा शुरू करें. इसके साथ ही कोशिश करें की गुरूवार के दिन आप पीले वस्त्र धारण करें. ऐसे में अगर आपके पास कोई पीले रंग का कपड़ा नहीं है तो केसर से भगवान विष्णु का तिलक करें. इसके साथ ही आज के दिन अगर पीले चावल, पीली मिठाई आदि का भोग लगाया जाए तो बेहद शुभ माना जाता है.

दरअसल माना जाता है कि बृहस्पति देव को पीला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करने से या पीले रंग का भोग चढ़ाने से बृहस्पति देव को प्रसन्न किया जाता है. इसके साथ ही आज के दिन केले का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है. वहीं गुरुवार के दिन सुबह के समय सूर्य देव को जल में हल्दी मिलाकर चढ़ाए. दरअसल ऐसा करने से भगवान की आपके सर पर कृपा बनी रहती है.

भगवान श्रीकृष्ण की ये 4 बातें कलियुग में भी बना देंगी आपके जीवन को आसान

Diwali 2018 Date: कब है दिवाली 2018, जानें क्या है लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

मुस्लिम महिलाओं पर सुन्नी धर्मगुरु का विवादित बयान, इस्लाम नहीं देता महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाजत

Tags

Advertisement