नई दिल्ली: दुनिया में हर कोई अमीरों की तरह जिंदगी बिताना चाहता है। जीवन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। आप जो भी पाना चाहते हैं, उसे तुरंत खरीद लें। हालांकि, हर किसी का जीवन ऐसा नहीं होता है। ऐसे लोग हैं जो बहुत पैसा कमाते हैं लेकिन इसे बचा नहीं पाते हैं। आलम यह है कि पैसा मिलने के चंद दिनों में ही इंसान गरीबी और कंगाली में जीने लगता है। ये लोग जितनी तेजी से पैसा कमाते हैं उससे दोगुनी तेजी से खर्च करते हैं। आज हम कुछ ऐसी राशियों के बारे में जानकारी देंगे जिनके जातक बहुत खर्चीले माने जाते हैं।
➨ मिथुन
मिथुन यानि कि जेमिनी के लोग बहुत खर्चीले होते हैं। कभी-कभी वे सिर्फ दिखावा करने के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं। इन लोगों को यह भी कम समझ होती है कि पैसा कब, कहां, कितना खर्च करना है, इसलिए पैसा उनके हाथ में नहीं रहता।
➨ सिंह
सिंह राशि के लोग दिखावे के चक्कर में खूब पैसा खर्च करते हैं। ये न सिर्फ खुद पर पैसा खर्च करते हैं बल्कि दूसरों पर भी काफी पैसा खर्च करते हैं। इसलिए वे मुश्किल समय के लिए कुछ भी नहीं छोड़ते। वे महंगी चीजें पसंद करते हैं और बेवजह भी शॉपिंग रहते हैं।
➨ तुला
हालांकि तुला राशि के जातक सभी मामलों में बहुत सुलझे हुए होते हैं, लेकिन पैसों का मैनेजमेंटमें ये गलतियां करते हैं। इस वजह से बहुत पैसा कमाने के बाद भी बचत नहीं कर पाते। यदि वे थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो बहुत धन इकट्ठा कर सकते हैं।
➨ वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातक ऐशो-आराम की जिंदगी जीना पसंद करते हैं और उस पर पानी की तरह पैसा खर्च करते हैं। ये लोग खुद पर कितना भी पैसा खर्च कर लें, दूसरों पर खर्च करने में ये बहुत कंजूस होते हैं। ये लोग कभी पैसे नहीं बचा बचा पाते।
➨ कुंभ
कुंभ राशि के लोग भी खूब फिजूलखर्ची करते हैं। अक्सर वे कोई न कोई चीज खरीदते रहते हैं। इन लोगों को खरीदारी में खुशी मिलती है। इस वजह से उनकी पैसे बचाने की कोशिशें नाकाम ही रहती हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…