नई दिल्ली. आज का राशिफल, 20 अप्रैल 2018: आज हम आपको बताएंगे कि कर्क राशि, मकर राशि, वृषभ राशि, कुंभ राशि, सिंह राशि और कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा. इसके साथ जानिए कि किस राशि के जातकों को आज कारोबार में लाभ के योग बन रहे हैं. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में सीधा प्रभाव पड़ता है, अगर आप भी अपने साथ होने वाली घटनाओं से रू-ब-रू होना चाहते हैं तो अपना आज का राशिफल पढ़ना न भूलें.
मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज दफ्तर में काम का बोझ अधिक रहेगा. जीवनसाथी के समय बिताने का भरपूर मौका मिलेगा. इस राशि के कारोबारी लोग आज निवेश सोच-समझकर करें वरना नुकसान हो सकता है. धन लाभ होगा.
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृष राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. पूरा दिन दोस्तों के साथ बितेगा और साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशहाल रहेगा. इस राशि के छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
मिथुन राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज सभी कार्य मन के मुताबिक पूरे होंगे. दफ्तर में कुछ सहकर्मी आपके काम का विरोध कर सकते हैं. आज कुछ बदलाव करने से पहले परिवार की राय जरूर लें वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं. बेरोजगार लोगों को आज जॉब का ऑफर आ सकता है, जिससे मन खुश रहेगा.
कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा.आज सेहत से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है. जो लोग कपड़े का कारोबार करते हैं आज उनकी कोई बड़ी डील फाईनल हो सकती है. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. आज अपने व्यवहार पर सयंम बरतें. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज खुद को आशावादी बनने के लिए प्रेरित करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके साथ ही नकारात्मकता आपके अंदर से खत्म होगी. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज आपका रुझान संगीत की तरफ रह सकता है. इस राशि के जो लोग दुकान चलाते हैं उनके दुकान पर ग्राहको की लाइन लगेगी और धनलाभ होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी का व्यवहार आज आपके लिए सामान्य रहेगा.
तुला ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज समाज में किए गए कार्यों के लिए सोसाईटी में आपकी सराहना होगी और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस राशि के छात्र आर्किटेक क्षेत्र से जुड़े है उन्हें आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज धन संबंधी मसलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. परिवार की जरुरतों को पूरा करनें में धन ज्यादा खर्च हो सकता है. किसी नई जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच कर लें.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज नए रचना की शुरुआत कर सकते है. शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे. आज जरुरत से ज्यादा पैसे मनोरंजन पर खर्च न करें. आज कई दिनों से रूके हुए कार्य में सफलता मिल सकती है.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज कारोबार में आपका मन लगेगा. किसी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सहीभाषा का इस्तेमाल करें. आज विवाहितों के लिए दिन अच्छा है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.
कुंभ ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों का दिन शुभ रहेगा. आज आपकी धर्म-कर्म में रूची रहेगी. आज आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छी रहेगी. आज परिवार वाले अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. कुंभ राशि के कर्मचारियों के लिए दिन अच्छा है.
मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा. यह परिणाम आपके कारोबार से जुड़ा हो सकता है. बॉस आज आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं. जरूरतमंद को भोजन खिलाने से घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी.
Vinayaki Chaturthi 2018: इस दिन है विनायकी चतुर्थी, भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
गुरुवार के दिन ये उपाय दिलाएंगे सभी समस्याओं से छुटकारा
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…