नई दिल्ली: Love Rashifal February 2023 in Hindi – फरवरी में इन 5 राशियों के निजी जीवन में आएगी ढेर सारी खुशियाँ। इन राशि वालों के विवाह के पक्के योग हैं। साथ ही रिश्ता पक्का होने की उम्मीद रखने वाले युवक-युवतियों के लिए भी यह समय सफल रहेगा। फरवरी में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त होने से इन लोगों के विवाह करने के पूरे योग हैं। आइए जानते हैं कि आपकी लग्न राशिफल के अनुसार इस महीने किसे पार्टनर का साथ मिल सकता है:
मेष राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके विवाह के प्रबल योग हैं। इसके अलावा आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सुखद समय बिताएंगे। वहीं दूसरी ओर जो लोग शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
अविवाहित वृष राशि वालों को इस माह प्रेम प्रसंग मिलेगा। बस यूँ कहें कि आपकी लव लाइफ में बहार आ जाएगी। पार्टनर के साथ शादी का आयोजन भी संभव है। हालांकि शादीशुदा जातकों को समझदारी से काम लेने की जरूरत है :
कन्या राशि के लोगों के पास इस महीने अपना प्यार पाने का पूरा मौका है। इस राशि के जातकों के लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए मौसम बेहतरीन है। हालाँकि छोटी-मोटी दिक्कतें हो सकती हैं। 15 फरवरी के बाद विवाह के योग बनेंगे। यह समय विवाह के लिए भी अनुकूल रहेगा।
धनु राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ सुखद समय बिताएँगे। अविवाहितों को साथी या हमसफर मिलेगा। इस महीने आप रिश्ता पक्का कर सकते हैं या फिर महीने के अंत में आप शादी के बंधन में बँध सकते हैं।
प्यार के मामले में फरवरी का महीना मीन राशि वालों के लिए अच्छा संकेत दे रहा है। खासकर 15 फरवरी 2023 के बाद का समय बहुत अच्छा है। प्रेम और दांपत्य जीवन में मधुरता हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जाएगी। पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा, प्रेम में वृद्धि होगी।
ऐसे में लगे हाथ हम आपको शीघ्र विवाह के खास व अचूक उपाय के बारे में भी बता देते हैं। आइए जानते हैं :
➨ शीघ्र विवाह के लिए देवी पार्वती की पूजा करना भी बेहद फलदायी होता है। मनचाहा प्रेमी पाने के लिए निम्न मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:।।
➨ यदि कोई युवक शीघ्र विवाह के लिए देवी की पूजा करना चाहता है तो उसे पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
पत्नी मनोरंमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्धवाम्।।
➨ युवा अविवाहितों को अपनी मनचाही पत्नी पाने के लिए शिव चालीसा का पाठ करना बेहद शुभ होता है।
➨ पूर्णिमा के दिन बरगद के पेड़ के चारों ओर 108 चक्कर लगाने से अविवाहित लोगों की शादी की इच्छा पूरी होती है। शीघ्र विवाह के लिए यह एक अच्छा उपाय माना जाता है।
➨ यदि कोई अविवाहित कन्या किसी दूसरी कन्या के विवाह में जाती है और वहाँ वधू के हाथों में मेहंदी लगवा ले तो उसके शीघ्र विवाह होने की संभावना बढ़ जाती है।
➨ कहा जाता है कि शिव-पार्वती की पूजा करने से विवाह की मनोकामना पूरी होती है, इसलिए अविवाहित व्यक्ति को शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए और बेल पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि से विधिवत पूजा करनी चाहिए। साथ ही 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…