Amarnath Yatra Registration 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए आज यानी 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से अधिक बैंकों में किया जायेगा। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार अमरनाथ यात्रा पर 6 लाख श्रद्धालु आने की संभावना है।
सबसे पहले www.shriamarnathjishrine.com पर जाएं
फिर लॉगिन करके e-KYC करें
अपना डिजिटल हेल्थ सर्टिफिकेट अपलोड करें
इसके बाद स्लॉट बुक करें और RFID कार्ड प्राप्त करें
वैध पहचान पत्र (आधार/पैन)
मेडिकल सर्टिफिकेट (CHC द्वारा जारी)
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक शाखाओं में जाकर फॉर्म भरें।
अपना पहचान पत्र और हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर जाएं।
तीर्थयात्रा की तारीखों की घोषणा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 मार्च को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बैठक में की थी। इस दौरान तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने के कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बोर्ड के मुताबिक इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं इसलिए उसी हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।
यूपी में देर रात 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, पंचायती राज से हटाई गईं बी. चंद्रकला