सूर्य सप्तमी 2018: रथ सप्तमी व्रत पर स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व

Ratha Saptami 2018: सूर्य सप्तमी को रथ सप्तमी, अचला सप्तमी, आरोग्य सप्तमी आदि नामों से जाना जाता है. सूर्य सप्तमी के दिन पूजा अर्चना, दान और स्नान का खास महत्व होता है. इस वर्ष सूर्य सप्तमी 24 जनवरी 2018 बुधवार को पड़ रही है. इस दिन स्नान के शुभ मुहूर्त को जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement
सूर्य सप्तमी 2018: रथ सप्तमी व्रत पर स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व

Aanchal Pandey

  • January 24, 2018 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सूर्य सप्तमी को रथ सप्तमी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. हिंदू ज्योतिषी के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्य देव की पूजा अर्चना के लिए व्रत रखा जाता है. इस दिन स्नान, दान और पूजा का खास महत्व होता है. इस बार सूर्य सप्तमी 24 जनवरी 2018 को है. बुधवार को इस वर्ष सूर्य सप्तमी का व्रत किया जाएगा. जिसके लिए महिलाओं ने सभी तैयारी पूर कर ली है. इस व्रत को करने से घर में सुख शांति और सूर्य देव की कृपा से सभी बिगड़े काम बनते हैं.

सूर्य सप्तमी या रथ सप्तमी को अचला सप्तमी, आरोग्य सप्तमी आदि नामों से जाना जाता है. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस दिन स्नान का खास महत्व होता है. इसीलि इस दिन स्नान के लिए लोग नदी, झील और तालाब के किनारे स्नान करने के लिए जाते हैं. लेकिन जिन लोगों के यहां ये सुविधा न हो वो प्रात: काल सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें. इस दिन स्नान करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 29 मिनट से शुरु होकर सुबह के बजकर 17 मिनट तक रहेगा.

हिंदू शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि सूर्य सप्तमी के दिन स्नान करने से व्यक्ति के शारीरिक और पारिवारिक कष्ट दूर होते हैं. दुख निवारणी इस व्रत को को आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार स्नान के बाद सूर्य को जल अर्घ्य देना होता है. जिसके पश्चात दान दिया जाता है और पूजा अर्चना की जाती है.

आज का राशिफल, 24 जनवरी 2018: सिंह राशि वालों को होगा अचानक धन लाभ, कन्या राशि वाले रहें शत्रुओं से सावधान

Ratha Saptami 2018 Date: रथ सप्तमी पूजा और व्रत विधि, ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा सभी कष्ट और रोग होंगे दूर

https://www.youtube.com/watch?v=9qiHTsUT6M0

Tags

Advertisement