नई दिल्ली: आज का राशिफल, 28 जनवरी 2018: आज हम आपको बताएंगे कि मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या समेत अन्य राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा. इसके साथ जानिए कि किस राशि के जातकों को आज बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में सीधा प्रभाव पड़ता है, अगर आप भी अपने साथ होने वाली घटनाओं से रू-ब-रू होना चाहते हैं तो अपना आज का राशिफल पढ़ना न भूलें.
मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशी के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बीतेगा. लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है. संवेदनशीलता में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन और आर्थिक मामलों में काम करेंगे. मध्याह्न के बाद आप की चिंता बढ़ सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
इस राशी के जातकों को आज महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिल सकती है. धन लाभ होने की संभावनाएं हैं. मानसिक और शारीरिक रूप से उत्साहित रहेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
मध्याह्न के बाद व्यावहारिक निर्णयों में दुविधा हो सकती है. आपके हठीले व्यवहार के कारण विवाद हो सकता है.
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
मिथुन राशि के लोग आज थोड़ा संभलकर रहें. परिवार के लोग आपके प्रति विरोध में रहेंगे. मध्याह्न के बाद काम में आपका उत्साह बढ़ेगा. पारिवारिक वातावरण थोड़ा अनुकूल रहेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. मनोरंजन के पीछे व्यर्थ धन खर्च हो सकता है.
कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क राशि वाले जातकों को आज व्यापार में लाभ होगा. रमणीय स्थल पर पर्यटन का आयोजन हो सकता है. मध्याह्न के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आपकी आंखों में परेशानी आ सकती है. परिवार पर धन खर्च हो सकता है. किसी भी लापरवाही से बचें.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
नए कार्यों को करने के लिए आज का दिन शुभ है. प्रियजनों एंव मित्रों से उपहार मिल सकते हैं. व्यापार के क्षेत्र में नए संबंध भविष्य में लाभ दे सकते हैं. परिवार और मित्रों के साथ दिन अच्छे पल बिताएंगे. आय में बढ़त होने की संभावाना है.
कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन शुभ रहेगा. आपके व्यवसाय से दूसरे व्यापारी भी धन का लाभ उठा पाएंगे. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. दूर बैठे प्रियजनों एंव मित्रों से समाचार मिलेंगे. मध्याह्न के बाद दफ्तर में उच्चअधिकारियो का सहयोग मिलेगा. व्यापार में पदोन्नति से लाभ होगा. सम्मान मिलने से मन खुश रहेगा.
तुला ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
ज्यादा कार्यभार के कारण मानसिक व्याकूलता अनुभव करेंगे. ठीक समय पर कार्य पूरे होंगे. स्वास्थ का ध्यान रखते हुए भोजन देखकर खाएं. दूर बैठे प्रियजनों एंव मित्रों से समाचार मिलने पर मन अधिक आनंद में रहेगा. किसी भी नए कार्य करने के लिए दिन शुभ है. विदेश यात्रा में अनुकूल परिस्थिति बन सकती है.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
सुबह के समय मन आनंदित रहेगा. परिजनों और मित्रों के साथ अच्छे भोजन का स्वाद ले पाएंगे. मध्याह्न के बाद शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव हो सकता है. मध्याह्न के खान-पान का विशेष ध्यान रखें. आपके कार्य अधूरे रह सकते हैं. प्रवास में विघ्न आने की संभावनाए बन सकती हैं.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के लोगों का दिन आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहेगा. सभी कार्य योजनानुसार होंगे. अधूरे कार्य भी पूरे होंगे. धन लाभ होने की संभावना है. पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आकस्मिक लाभ होने की आशा है. छोटे से प्रवास का आयोजन कर पाएंगे. विदेश में बसे स्वजनों से शुभ समाचार मिल सकते हैं.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के लोगों को आज परिश्रम के अपेक्षित कम फल प्राप्त होगा. कार्य के प्रति आपमें निष्ठा की कमी नहीं होगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. बाहर के खान-पान से थोड़ बचकर रहें. मध्याह्न के बाद अधूरे कार्य भी पूरे होंगे. धन लाभ होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
कुंभ ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कलाकार, विद्यार्थी और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन काफी शुभ है. सरकार एंव पिता की ओर से लाभ होने की संभावना है. मनोबल मजबूत रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में सफलता की ज्यादा संभावना रहेगी. बाहर के खान-पान से थोड़ बचकर रहना बेहतर है. पठन-लेखन के क्षेत्र में अभिरुची बढ़ सकती है.
मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशी वालों के लिए आज दिन शुभ है. रचनात्मक क्षमता बढ़ने की संभावनाए हैं. मित्रों और परिजनों के साथ भोज का आयोजन हो सकता है. दैनिक कार्यों भी आत्मविश्वास से पूर्ण कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. पिता से लाभ हो सकता है.
सूर्य सप्तमी 2018: रथ सप्तमी व्रत पर स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व
इस मंदिर में नही की जाती है भगवान राम की पूजा, सिपाही देते हैं गार्ड ऑफ ऑनर, जाने पूरी कहानी
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…