नई दिल्ली. अगर आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए आज का यानि 18 नवंबर 2017, शनिवार का राशिफल. दरअसल हर दिन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता. हर दिन कभी किसी के लिए नई सौगात तो किसी के लिए चुनौतियां लेकर आता है. इसीलिए हम आपको ऐसी चुनौतियों और खुशखबरी से जुड़े संकेत देकर आपका दिन बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. साथ ही ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारें क्या कहते हैं.
1. मेष (Aries)
आज मेष राशि वालों के लिए दिन शुभ है. आप चुस्त स्फूर्ति से भरपूर महसूस करेंगे. परिवारजनों के साथ आनंद एवं उल्लास से समय बीतेगा. खान-पान में रुचि बढ़ेगी.
2.वृषभ (Taurus)
संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. दोस्तों से मुलाकात होगी. कारोबार और व्यापार वालों के लिए दिन आर्थिक रूप से शुभ है. परिवार के साथ कहीं धार्मिक स्थान पर यात्रा करने जा सकते हैं.
3.मिथुन (Gemini)
नौकरी की तालाश करने वालों की तालाश खत्म होगी. धन लाभ का योग है. मानसिक चिंताएं परेशान कर सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. तरक्की के योग बन रहे हैं.
4.कर्क (Cancer)
रचनात्मकता से भरे काम करोगे. घर की साज-सज्जा करने में रुचि होगी. माध्यांतर के बाद थकान महसूस करोगे. जीवनसाथी के सेहत को लेकर चिंता बढ़ेगी. दोस्तों के साथ घूमने के योग हैं.
5.सिंह(Leo)
आज आप गुस्से पर काबू रखें. आपके गुस्से से कई बनते काम बिगड़ सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक स्थल में घूमने जा सकते हैं. आज आप सारा दिन व्यस्त रहेंगे. आज का दिन कारोबार वालों के लिए चिंता भर होगा. कारोबार वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
6.कन्या (Virgo)
आज आपको अपनों से दुख मिलेगा. जिससे आपको काफी सदमा लग सकता है. जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते वो लोग आपको धोखा देने की सोचेंगे. धन हानि के योग भी हैं. आज सचेत रहे धैर्य से काम लें. साथ ही किसी भी नए काम की शुरुआत न करें.
7. तुला (Libra)
सेहत में सुधार होगा. चुस्ती फुर्ती से भरपूर महसूस करेंगे. वाणी पर संयम बरतें. विरोधियों से बच कर रहे. परंतु आज को धन से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होगी. आर्थिक दृष्टि से आपका दिन शुभ है. दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.
8.वृश्चिक (Scorpio)
मांगलिक और धार्मिक कार्यों से मन को शांति प्राप्त होगी. मन में उठ रही नकारात्मक भावनाओं पर संयम रखना आवश्यक होगा. कानूनी एवं कोर्ट-कचहरी के मामले में संभल कर डील करें. कानूनी पचड़ों की वजह से परेशानी हो सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है.
9.धनु (Sagittarius)
आज आपकी चिंताएं बढ़ेंगी. अपने बच्चों के कार्यों के प्रति सतर्कता बरतें. छात्रों की लेखन में रुचि बढ़ेगी. दोस्तों से मुलाकात होगी. लेकिन दोस्त यदि यात्रा पर जाने की योजना बनाएं तो ऐसी योजनाओं से बचें.
10.मकर (Capricorn)
आज आप आलस्य का अनुभव करेंगे. परिवार में मतभेद बढ़ेंगे. यदि आपने स्थिति को नहीं संभाला तो मतभेद कलेश में बदल सकते हैं. इन चिंताओं से आपकी शांति भंग और बैचनी रहेगी
11.कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वाले लोग अनावश्यक परेशान होने की बजाय परेशानियों का हल निकालने की कोशिश करें. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति सतर्कता बरतें. अपनी जिम्मेवारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं. आलस्य त्याग अपने कामों में रुचि लेना शुरु करें.
12. मीन (Pisces)
किसी के साथ वाद-विवाद या तकरार न करें. गुस्से पर संयम बरतें. सुखमय विषयों में आपको रुचि रहेगी. मन में तरह-तरह के विचार उमड़ेंगे. मध्याह्न के बाद समय कुछ अनुकूल होता दिखेगा.
ये भी पढ़ें-शनि अमावस्या 2017: शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, ये है शनि अमावस्या शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें-संतोषी मां व्रत और पूजा विधि: मां संतोषी की पूजा करने से चाही मुराद होगी पूरी
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…