नई दिल्ली. अगर आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए आज का यानि 15 नवंबर 2017, बुधवार का राशिफल. दरअसल हर दिन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता. हर दिन कभी किसी के लिए नई सौगात तो किसी के लिए चुनौतियां लेकर आता है. इसीलिए हम आपको ऐसी चुनौतियों और खुशखबरी से जुड़े संकेत देकर आपका दिन बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. साथ ही ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारें क्या कहते हैं.
1. मेष (Aries)
आज का दिन मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. स्वभाव में कोमलता रहेगी. लेकिन दोपहर के बाद आपके स्वभाव में परिवर्तन आ सकती है लेकिन अपनी वाणी में मधुरता बरतें अन्यथा हानि हो सकती है. नौकरी पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.
2.वृषभ (Taurus)
आज आपका मन विचलित रहेगा. मन में तरह तरह के विचार उठेंगे जिसकी वजह से आप चितिंत रहेंगे. आज परिवार में गलतफहमी के चलते आपके परिवार में कलेश हो जाए. छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा. आपके बच्चे खरीदारी की जिद्द करेंगे. धन खर्च होगा. आज आपके अहम के कारण किसी को ठेस पहुंच सकती है.
3.मिथुन (Gemini)
आज आप मेहनत और लगन के साथ काम काज पर ध्यान देंगे. लेकिन अपने गुस्से पर संयम रखें वरना आपकी मेहनत मिट्टी में मिल सकती है. साथ ही मन शांत रखें. आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ हो सकते हैं.
4.कर्क (Cancer)
आज ईश्वर की कृपा से सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. घर में आनंद व उत्सव का महौल होगा. परिवार के सभी सदस्य एक साथ बातचीत करेंगे. कारोबार की दृष्टि से भी दिन शुभ है. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. सेहत अनुकुल रहेगी.
5.सिंह(Leo)
अक्सर आपके अटकने वाले काम आज पूरे होंगे. पिछले दिनों में जो कार्य किसी भी अवरोध से रुके हुए थे उन्हें आज आप पूरा कर लेंगे. आर्थिक रूप से भी दिन में परिवर्तन होगा. मांगलिक कार्यों में मन लगेगा. दोस्तों के साथ की मुलाकात होगी जिसके बाद आप काफी आनंदित महसूस करेंगे. कामकाज में अनुकूल वातावरण रहेगा.
6.कन्या (Virgo)
आज का दिन बहुत शुभ और मंगलकारी है. शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. कारोबार व व्यवसाय में तरक्की होगी. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. घर में सुख शांति का महौल होगा.
7. तुला (Libra)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपको कई तरह की चिंता और व्याकुलता सताएगी. चिंता की वजह से आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है. बेमतलब के वाद-विवाद से दूर रहें. कोर्ट-कचहरी के मामले में सावधानी बरतें. वाणी पर काबू रखें क्योंकि दिन शुभ कम है और छोटी सी गलती भी मुसिबत में डाल सकती है.
8.वृश्चिक (Scorpio)
आज अपने विचारों और चिंता की वजह से दुखी रहेगी. विचारों में नकारात्मकता हो सकती है. चिंता और नकारात्मकता के कारण आपका किसी भी चीज में मन नहीं लगेगा. थकान और आलस के कारण स्फूर्ति का नहीं रहेगी. सलाह यही दी जाती है कि आप खुद को सकारात्मक बनाएं रखें लोगों से मिल जुल के रहें.
9.धनु (Sagittarius)
आज धनु राशि वालों का दिन काफी उत्तम रहने वाला है. दोस्तों और परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा. नौकरी पर आय वृद्धि पदोन्नति के संयोग हैं. आज आप खुद को साबित करने में सफल होंगे.
10.मकर (Capricorn)
गुस्से और वाणी पर सयंम बरतें. गुस्से में आकर आज अपने काम बिगाड़ने वाले हैं. धैर्य रखें. सेहत पर ध्यान दें. आंखों की तकलीफ हो सकती है. आपके व्यवहार के कारण परिवार में मतभेद हो सकते हैं. जिससे आप कई लोगों का दिल दुखा सकते हैं.
11.कुंभ (Aquarius)
आज आपकी चंचलता में कमी आएगी. धार्मिक कार्यों में जा सकते हैं. मानसिक शांति रहेगी. बोलचाल में धीरज रखें. पुराने दोस्तों को देखकर चौंक सकते हैं. धन लाभ होगा. परिवार के सात घूमने जा सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलेगा. आपकी खुशी से आपके विरोधी जलेंगे.
12. मीन (Pisces)
गुस्से पर बरतें. अपने काम को मन लगाकर करें. तभी आपके सभी काम बनेंगे. वाणी में कठोरता का भाव रहेगा. बच्चों की तरफ से परेशानी सताएगी. परिवार में मतभेद रहेगा उत्पन्न हो सकता है. आर्थिक रूप से लेन देन करने में सतर्कता बरतें.
ये भी पढ़ें- उत्पन्ना एकादशी 2017 : उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा और शुभ मुहूर्त
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…