Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 15 जनवरी 2018: मिथुन राशि वालों का बन रहा वाहन सुख का योग, कन्या राशि के जातक करें ये उपाय

आज का राशिफल, 15 जनवरी 2018: मिथुन राशि वालों का बन रहा वाहन सुख का योग, कन्या राशि के जातक करें ये उपाय

आज का राशिफल, 15 जनवरी 2018. आज सोमवार के दिन भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है. देवों के देव महादेव को सभी देवी-देवताओं में सबसे जल्द प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है. भगवान भोलेनाथ हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. तो चलिए अब जान लेते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं, पढ़ें आज का राशिफल….

Advertisement
Rashifal 15 January 2018
  • January 15, 2018 2:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज का राशिफल, 15 जनवरी 2018 यानी सोमवार. आज के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. भगवान शिवशंकर को सभी देवी-देवताओं में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है. आज के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक और पंचाक्षरी मंत्र का भी विशेष महत्व होता है. आज मिथुन राशि के जातक शारीरिक रूप से ताजगी और जोश का अनुभव करेंगे तो मेष राशि के जातकों को रखना होगा खास ध्यान. तो चलिए अब जान लेते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं, पढ़ें आज का राशिफल….

मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

मेष राशि वालों जातकों को आज अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे. परिवार में मन-मुटाव हो सकता है. आज के दिन कलाई पर हरा धागा बांधें. आपका शुभ अंक है 7 और शुभ रंग है लाल.

वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )

वृषभ राशि वालों को आज के दिन शारीरिक रूप से कमजोरी होने के साथ मन में हताशा का भाव उत्पन्न हो सकता है. प्रवास में विघ्न आने की संभावना है. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. आज पानी में दो बूंद गुलाब जल डालकर नहाएं. आपका शुभ अंक है 6 और शुभ रंग है गुलाबी.

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )

मिथुन राशि के जातक आज शारीरिक रूप से ताजगी और जोश का अनुभव करेंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. वस्त्र-आभूषण और वाहन सुख का योग बन रहा है. आज के दिन माता जी के मंदिर में लाल चूड़ियां चढ़ाएं. आपका शुभ अंक है 4 और शुभ रंग है बैंगनी.

कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क राशि वाले लोगों को आज के दिन खुशी और सफलता मिलेगी. परिवार के सदस्यों के बीच सुख-शांति से दिन व्यतीत होगा. सभी कार्यों में यश की प्राप्ति होगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. गाय को अंकुरित मूंग खिलाएं. आपका शुभ अंक है 3 और शुभ रंग है गोल्डन.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह राशि वाले छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करेंगे. प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात आपको खुशी देगी. आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. आज के दिन पानी में फूल डालकर नहाएं. आपका शुभ अंक है 8 और शुभ रंग है नारंगी.

कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्या राशि वालों को आज हर कार्य में प्रतिकूलता का अनुभव होगा. आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा. मन चिंताग्रस्त रहेगा. मानहानि की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. आज के दिन किशमिश का पानी पिएं. आपका शुभ अंक है 2 और शुभ रंग है खाकी.

तुला ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन तुला राशि के जातकों के धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. नए कार्यों की शुरूआत कर पाएंगे. धन लाभ के प्रबल योग हैं. आज के दिन किसी भी मंदिर में घी का दीपक लगाएं. आपका शुभ अंक है 9 और शुभ रंग है हरा.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )

आज का दिन आपके परिवार में झगड़ा न हो इसका विशेष ध्यान रखें. नकारात्मक विचारों को दूर रखें. अनावश्यक धन खर्च हो सकता है. आज के दिन सिंदूर में चमेली मिलाकर हनुमान जी को लगाएं. आपका शुभ अंक है 7 और शुभ रंग है आसमानी नीला.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

धनु राशि के जातकों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज अच्छा बना रहेगा. आज आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. किसी तीर्थ यात्रा आदि पर जा सकते हैं. साथ ही स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. आज के दिन दही बड़े खाएं या किसी गरीब को खिलाएं. आपका शुभ अंक है 9 और शुभ रंग है पीला.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

मकर राशि के जातक आज विशेष तौर पर सावधानी बरतें. अधिक परिश्रम के बावजूद कम सफलता के चलते मन में निराशा की भावना उत्पन्न हो सकती है. पारिवारिक वातावरण भी थोड़ा अशांत बना रहेगा. आज के दिन हल्दी वाले आटे की पूड़ी बनाकर गाय को खिलाएं. आपका शुभ अंक है 8 और शुभ रंग है भूरा.

कुंभ ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कुंभ राशि वाले आज के दिन नए कार्यों का प्रारंभ कर पाएंगे. नौकरी और व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी. साथ ही आर्थिक लाभी की दृष्टि से आज का दिन बेहद शुभ है. आज के दिन गमले की मिट्टी में कुमकुम डालें. आपका शुभ अंक है 5 और शुभ रंग है सफेद.

मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन राशि वालों को आज नौकरी और व्यवसाय में सफलता अनुभव होगी. पिता और बुजुर्गों की ओर से लाभ प्राप्त होगा. आय में वृद्धि के योग हैं. साथ ही परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा. आज के दिन मंदिर में बताशे चढ़ाएं. आपका शुभ अंक है 1 और शुभ रंग है नीला.

 

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2018: नौकरी में होगा प्रमोशन और सैलरी में होगी वृद्धि, करें ये उपाय

मकर राशि का वार्षिक राशिफल 2018: रोमांटिक लाइफ होगी शानदार और संतान करेगी तरक्की, करें ये उपाय

 

https://youtu.be/BWEPjSjeXFs

Tags

Advertisement