नई दिल्ली: आज का राशिफल, 4 जनवरी 2018 आज बृहस्पति वार का दिन है. इसे गुरुवार का दिन भी कहते हैं. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. लेकिन आज आपकी कुंड़ली में गुरु किस घर में बैठेंगे और आज आपकी कौन सी मनोकामनाएं पूरी होंगी जानने के लिए जान लें आज आपके सितारे क्या कहते हैं और इसके लिए आप आज का अपना राशिफल पढ़ लें.
मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. निवेश में लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अगर आप अपने कारोबार को बढ़ना चाहते हैं तो यह शुभ दिन होगा. लेकिन आज आपको रास्ते में कई कठिनाइयां भी आ सकती हैं. अपनी सोच का साकात्मक बनाए रखना बेहद जरूरी है.
वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतर बितेगा. पुराने कामों का आज लाभ मिल सकता है, इसलिए अच्छे काम करते रहें. आर्थिक मामलों में किसी की न सुनकर खुद ही अपने दिमाग से काम लें. सोच समझकर काम करें. अपने गुस्से पर काबू रखें. घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ो से दूर रहें. आज शरीर के किसी अंग में दर्द रह सकता है.
मिथुन (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आज मन में नई उमंगे आएंगी. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आज आपकी मेहनत का फल मिलेगा और नई नौकरी मिल सकती है.
कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क राशि वालों के लिए आज रोजगार प्राप्ति संभव है. आज आपका भाग्य हर काम में साथ देगा. धन का लाभ होगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. व्यापार, कारोबार और नौकरी में फायदा होगा और तरक्की मिलेगी. यात्रा पर जाने के संयोग हैं. रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी शुभ है. आज आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके जीवन में कुछ चमत्कार होने के संयोग हैं. वहीं आज आपको धन हानि डर भी सताएगा लेकिन हानि होगी नहीं. आज आपके पार्टनर से अनबन हो सकती है.
कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है. आज आपकी चीजें चोरी हो सकती हैं इसलिए सतर्क रहें. कारोबार मंदा रहेगा. किसी के साथ अनबन भी हो सकती है लेकिन अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. आज अपनी फिजूल खर्ची पर कंट्रोल रखें.
तुला ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आपको काम में सफलता और तरक्की मिलेगी. धन का लाभ हो सकता है. प्रतिष्ठा, मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. घर में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. पूरे दिन प्रसन्नता अनुभव करेंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. आज आपको जीवनसाथी की चिंता सताएगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस राशि के अविवाहित लोगों के शादी के योग बनने का आज अवसर प्राप्त होने वाला हैं. आज अपने कारोबार को लेकर कुछ नया करने की न सोचें चाहे वो कोई एग्रीमेंट ही क्यों न हो उसे कल तक के लिए टाल दें.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है. आज आपका धर्म-कर्म, पूजा-पाठ में रूचि बढ़ेगी. यहां तक ही धार्मिक यात्रा के भी संयोग हैं. लव लाइफ को लेकर थोड़े परेशान रह सकते हैं. आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें इससे जुड़ी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों को आज थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. आज आप अपनी मूल्यवान चीज को संभाल कर रखें. इसके अलावा अपने पार्टनर पर बिल्कुल भी शक न करें क्योंकि इससे बड़ी समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए आज का दिन लाभकारी है. समय अनुकूल है.
कुंभ ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल है. प्रेम प्रसंग को लेकर दिन अच्छा रहेगा. कारोबार और किसी भी तरह से निवेश से लाभ होने के संयोग हैं. गुस्से पर काबू रखें और कटु वचनों का बिल्कुल भी प्रयोग न करें. आज अपने शरीर और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आपकी की गई मेहनत का फल मिल सकता है. कारोबार में या किसी भी तरह से किए गए सौदें लाभकारी होंगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. बिजनेस करने वाले लोग आज किसी को परेशान न करें और न ही खुद हों.
संकष्टी चतुर्थी 2018: संतान प्राप्ति के लिये करें संकष्टी व्रत, ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…