आज का राशिफल, 2 जनवरी 2018, आज साल का दूसरा दिन है जो कि मंगलवार को पड़ रहा है. जैसा कि सभी जानते हैं मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन होता है और बजरंगबली को संकटमोचन हनुमान भी कहा जाता है. आज किस राशि जातक के लिए आज का दिन शुभ होगा और किन राशियों के लिए अशुभ जानने के लिए पढ़ें आज का अपना राशिफल.
नई दिल्ली: आज का राशिफल, 2 जनवरी 2018, आज साल का दूसरा दिन है जो कि मंगलवार को पड़ रहा है. जैसा कि सभी जानते हैं मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन होता है और बजरंगबली को संकटमोचन हनुमान भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज किन राशियों पर भगवाऩ हनुमान की कृपा बरसेगी और कौन सी राशि के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा किस राशि जातक के लिए आज का दिन शुभ होगा और किन राशियों के लिए अशुभ. तो यह जरूर जान लें कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं और इसके लिए आप आज का अपना राशिफल पढ़ लें.
मेष (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. अपने काम के तरीकों पर ध्यान दें. धन से जुड़े खास काम पूरे हो सकते हैं. शुभ समाचार मिल सकता है. आय में वृद्धि हो सकती है. धन लाभ होगा और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. व्यापार में लाभ होगा. कुवारें लोगों के लिए शादी के समाचार का भी संयोग है.
वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृषभ राशि वाले अपनी मेहनत पर भरोसा रखें उनके किए गए परिश्रम का लाभ मिलेगा. संतान के कारण चिंतित हो सकते हैं. यात्रा के संयोग बन सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर बने रहेंगे. पूरे दिन भागदौड़ हो सकती है.
मिथुन (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के लिए कोशिश जारी रखेंगे. मेहनत करते रहें क्योंकि आपके परिश्रम का फल आपकी मेहनत के हिसाब से मिलेगा. दोस्तों की मदद से सारे काम पूरे होंगे. कैरियर में प्रगति या नौकरी में बदलाव की संभावनाएं हैं. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. गुस्से पर नियंत्रण रखें.
कर्क ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क राशि वालों को रुपए-पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है. खर्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश कर सकते हैं. बिजनेस को लेकर नए योजना बना सकते हैं. इसके अलावा नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो अच्छी सफलता मिल सकती है. पारिवारिक संबंध मधुर बने रहेंगे. दोस्तों का भी साथ मिलेगा.
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
सिंह राशि वाले आज जो काम अपनी इच्छा से करना चाहते हैं या कर चुके हैं उसमें बड़ा फायदा मिल सकता है. आज लिए गए फैसलों का फायदा आने वाले दिनों में हो सकता है. जितना व्यस्त रहेंगे उतना धन लाभ के योग बन रहे हैं. निजी संबंधों के कारण अपने कैरियर में आगे निकलने के मौके मिल सकते हैं. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें.
कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य है. किसी भी काम को करने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. गुस्से पर नियंत्रण रखें और सूझबूझ से काम लें. आपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. आज आपको कुछ फायदा हो सकता है और आप पूरे दिन सक्रीय रहेंगे.
तुला ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पुरानी समस्याओं के समाधान होने की संभावनाएं बन रही हैं. बेरोजगारी समाप्त होने का उत्तम योग है. कई लोगों की निगाहें आप पर रहेंगी, लिहाजा सोच समझकर कर बोलें और काम करें. कारोबार में कुछ नया कर सकते हैं. आय के नए साधन बनेंगे. आर्थिक लाभ होने के संयोग है. परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन घर या गाड़ी में निवेश या किसी लोन के लिए आवेदन करने के लिए अनुकूल है. रचनात्मक प्रतिभा को तरीके तरीके से प्रयोग में लाने पर लाभ हो सकता है. आप किसी विवाद में न पड़े और गुस्से पर काबू रखें. दोस्तों या परिजनों से मन-मुटाव हो सकता है.
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहने वाला है. आर्थिक सामाजिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. आज आप जो काम करेंगे जो आपकी उम्मीद से ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे. पुराने झगड़े समाप्त हो सकते है और दोस्तों और परिजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा.
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापार लाभप्रद रहेगा. परिवार और संतान के विषय में आनंद प्राप्त होगा. धन तथा मान की वृद्धि होगी. गुस्से पर काबू रखें. आर्थिक मामलों में लेने-देन करते समय सावधानी बरतें.
कुंभ ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. पुराने मनमुटाव भूलाकर नए रिश्ते कायम कर सकते हैं. सकारात्म सोचें और कोई भी निर्णय लेने से पहले सावधानी बरतें. मित्रों और परिजनों से मन मुटाव हो सकते हैं. धन की तंगी हो सकती है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.
मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपके दिल दिमाग में जो कुछ चल रहा है वो बाहर आ जाएगा. जो कहना चाहते हैं वो कह देंगे. परेशानियों पर सही से विचार कर इसका निवारण कर सकते हैं. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी सी मेहनत की जरूरत है. आज का दिन मौज-मस्ती से भरा होगा. पैसों को लेकर थोड़ी गोपनीयता रखें आपके लिए अच्छा रहेगा.
शादी शुभ मुहूर्त 2018: सालभर इन शुभ मुहूर्त पर शादी की गूजेंगी शहनाइयां
https://youtu.be/NDHw_k-kKg0
https://youtu.be/iC3FnkrQYrs