Rangbhari Ekadashi 2024: मनचाही मनोकामनाएं पूरी करने के लिए रंगभरी एकादशी पर जरूर करें ये आरती

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि का अधिक महत्व है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस खास दिन पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने की परंपरा है। रंगभरी एकादशी फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मनाई जाती है। यह एकादशी व्रत आज यानी 20 मार्च को रखा जाएगा। इस एकादशी को आंवला एकदशी, आमलका एकदशी और आमलकी एकदशी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि इस दिन भगवान विष्णु और महादेव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि रंगभरी एकादशी पूजा के दौरान श्रीहरि और भगवान महादेव की आरती करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं। तो आज हम भगवान विष्णु और महादेव की आरती से उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं जो इस प्रकार है।

भगवान विष्णु जी की आरती

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।

स्वामी दुःख विनसे मन का।

सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥

ॐ जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

स्वामी तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।

स्वामी तुम पालन-कर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥

ॐ जय जगदीश हरे।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

स्वामी सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥

ॐ जय जगदीश हरे।

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

स्वामी तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।

स्वमी पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, सन्तन की सेवा॥

ॐ जय जगदीश हरे।

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

ॐ जय जगदीश हरे।

शिव जी की आरती

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥

अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

यह भी पढ़ें –

Uttarakhand Board Result: 30 अप्रैल को एलान होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, जानें डिटेल

Tuba Khan

Recent Posts

घर में भूलकर भी न लगाएं इस तरह के पौधे, बढ़ सकती है अशांति और कलह

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…

9 minutes ago

इंस्टाग्राम से कमाना चाहते है पैसे? इस स्टेप्स को करें फॉलो हो जाएंगे मालामाल

इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…

10 minutes ago

चलती मेट्रो में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाती दिखीं मुस्लिम युवतियां, विरोध के बाद भी नहीं रुकी नारेबाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…

13 minutes ago

साल 2025 से पहले अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये आदतें, फिट रहने में मिलेगी मदद

स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…

21 minutes ago

‘फिलिस्तीन’ के समर्थन में उतरी प्रियंका, ये खास बैग लेकर पहुंची संसद, इजरायल के बारे में कह दी बड़ी बात

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…

23 minutes ago

‘मैं अब भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट’, दिलजीत दोसांझ ने फैंस को दिया झटका, रखी ये शर्त

उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…

30 minutes ago