Rang Panchami 2019: रंग पंचमी पर देवताओं के साथ रंग खेलकर ऐसे करते हैं होली को विदा, जानें कैसे मनाएं ये उत्सव

Rang Panchami 2019: रंग पंचमी होली पर्व का अंतिम दिन होता है. इस दिन माना जाता है कि देवताओं के साथ रंग खेलकर होली को विदा दी जाती है. इस साल रंग पंचमी 25 मार्च सोमवार को मनाई जायेगी. होली के पांचवें दिन ये उत्सव मनाया जाता है. जानें क्यों और कैसे मनाया जाता है रंग पंचमी का उत्सव.

Advertisement
Rang Panchami 2019: रंग पंचमी पर देवताओं के साथ रंग खेलकर ऐसे करते हैं होली को विदा, जानें कैसे मनाएं ये उत्सव

Aanchal Pandey

  • March 25, 2019 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. होली, रंगों का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. होली केवल एक दिन का त्योहार नहीं है. बल्कि ये त्योहार अलग-अलग तरीकों से कई दिन तक मनाया जाता है. फूलों की होली से लेकर लठमार होली तक, होलिका दहन से लेकर रंगों की होली तक इसके कई रूप है. होली का आखिरी दिन होता है रंग पंचमी. रंग पंचमी यानि पूर्णमासी के वो पांचवां दिन जिस दिन रंगों से सराबोर हुआ जाता है.

रंग पंचमी चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाते हैं. दुलहंडी के पांचवें दिन इस उत्सव को मनाया जाता है. इस बार 25 मार्च, सोमवार को रंग पंचमी मनाई जा रही है. माना जाता है कि इस दिन देवी-देवताओं के साथ होली खेली जाती है. इस दिन देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आसमान में रंग उड़ाया जाता है. इसके पीछे ये मान्यता है कि आसमान से ही रंगों के जरिए भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.

कहां मनाते हैं रंग पंचमी

– रंग पंचमी भारत के चार इलाकों महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश और मालवा का पठार में सबसे अहम मानी जाती है.
– महाराष्ट्र में दुलहंडी के दिन से रंग वाली होली खेली जाती है और ये पांच दिन तक चलती है. रंग पंचमी सूखे रंगों से खेली जाती है. इस दिन खाने में पूरनपोली बनती है. मछुआरों की बस्ती में खास आयोजन होते हैं. इस दिन शादी जैसे शुभ काम करना अच्छा माना जाता है.
– राजस्थान के जैसलमेर मंदिर महल इलाके में खूब धूमधाम से रंग पंचमी मनाई जाती है. राजस्थान में लोकनृत्यों का आयोजन होता है. खास तौर पर लाल, नारंगी और फिरोजी रंग हवा में उड़ाए जाते हैं.
– मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़कों पर रंग मिला सुगंधित पानी छिड़कते हैं. जलूस निकलते हैं और रंग हवा में उड़ाते हैं. आपस में सभी लोग रंग से खेलते हैं.
– मालवा के पठार में गेर कहे जाने वाले जलूस निकाला जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=ALZq–cYVdw

कब मनाते हैं रंग पंचमी
– रंग पंचमी खेलकर होली उत्सव पूरा किया जाता है.
– इस दिन सभी रंगों से खेलते हैं जिसके बाद अगले साल तक होली का इंतजार किया जाता है.
– होली फाल्गुन माह के साथ शुरू होती है.
– रंग पंचमी भी होली का ही एक रूप है जिसे चैत्र मास की कृष्ण पंचमी को मनाते हैं.
– रंग पंचमी अनिष्टकारी शक्तियों पर विजय पाने का पर्व कहा जाता है.

Horoscope Today Monday 25 March 2019 In Hindi: मेष राशि के कारोबारियों को मिलेगा अपार लाभ

Weekly Horoscope 25 to 31 March 2019: साप्‍ताहिक राशिफल 25 से 31 मार्च 2019, इस सप्ताह इन तीन राशियों के लोगों की खुलेगी किस्मत

Tags

Advertisement