नई दिल्ली. इस्लाम के पवित्र महीने रमजान 2019 के 13 दिन पूरे हो चुके हैं. सोमवार 20 मई को 14वें रोजे का इफ्तार किया जाएगा. रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान बरकतों का महीना कहा जाता है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और भूख प्यास में दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं. पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं, साथ ही तरावीह नमाज का आयोजन कराया जाता है.
रोजे की शरुआत सुबह सेहरी (एक तरह का नाश्ता) खाकर दुआ पढ़ने के बाद होती है और शाम को इफ्तार के समय रोजा खोल लिया जाता है. रमजान में सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह अनुसार बदलता है. हम आपको बता रहे हैं देश के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, भोपाल, अहमदाबाद, मुबंई, हैदराबाद, पटना, लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, इंदौर, जयपुर में सोमवार 20 मई रोजा इफ्तार समय टाइम टेबल.
Ramadan 2019: 20 May Monday Iftar Timing in India
1. मुंबई रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 09 मिनट
2. दिल्ली- NCR रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट
3. मेरठ रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 07 मिनट
4. लखनऊ रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 50 मिनट
5. अमरोहा रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 03 मिनट
6. सहारनपुर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट
7. हैदराबाद रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट
8. पटना रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 31 मिनट
9. इंदौर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7.03 बजे
10. भोपाल रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 59 मिनट
11. जयपुर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 16 मिनट
12. अहमदाबाद रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 17 मिनट
13. मुंबई रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 08 मिनट
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…