Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ramadan 2019 20th May Iftar Time: रमजान के 14वें दिन दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, हैदराबाद समेत इन प्रमुख शहरों में 20 मई रोजा इफ्तार समय

Ramadan 2019 20th May Iftar Time: रमजान के 14वें दिन दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, हैदराबाद समेत इन प्रमुख शहरों में 20 मई रोजा इफ्तार समय

Ramadan 2019 20th May Iftar Time: रमजान 2019 के 14वें रोजे सोमवार 20 मई का देश के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, मुबंई, हैदराबाद, पटना, जयपुर में रोजा इफ्तार समय टाइम टेबल

Advertisement
Ramadan 2019 Iftar Sehri Time 2 June
  • May 20, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस्लाम के पवित्र महीने रमजान 2019 के 13 दिन पूरे हो चुके हैं. सोमवार 20 मई को 14वें रोजे का इफ्तार किया जाएगा. रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान बरकतों का महीना कहा जाता है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और भूख प्यास में दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं. पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं, साथ ही तरावीह नमाज का आयोजन कराया जाता है.

रोजे की शरुआत सुबह सेहरी (एक तरह का नाश्ता) खाकर दुआ पढ़ने के बाद होती है और शाम को इफ्तार के समय रोजा खोल लिया जाता है. रमजान में सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह अनुसार बदलता है. हम आपको बता रहे हैं देश के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, भोपाल, अहमदाबाद, मुबंई, हैदराबाद, पटना, लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, इंदौर, जयपुर में सोमवार 20 मई रोजा इफ्तार समय टाइम टेबल.

Ramadan 2019: 20 May Monday Iftar Timing in India

1. मुंबई रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 09 मिनट

2. दिल्ली- NCR रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट

3. मेरठ रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 07 मिनट

4. लखनऊ रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 50 मिनट

5. अमरोहा रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 03 मिनट

6. सहारनपुर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट

7. हैदराबाद रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 10 मिनट

8. पटना रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 31 मिनट

9. इंदौर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7.03 बजे

10. भोपाल रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 6 बजकर 59 मिनट

11. जयपुर रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 16 मिनट

12. अहमदाबाद रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 17 मिनट

13. मुंबई रोजा इफ्तार समय 20 मई सोमवार– शाम 7 बजकर 08 मिनट

Happy Ramadan Mubarak 2019 wishes in English: रमजान के पवित्र महीने में इन मैसेज, स्टिकर और फोटो के जरिए दीजिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शुभकामनाएं

Happy Ramadan Mubarak 2019 wishes in English: रमजान के पवित्र महीने में इन मैसेज, स्टिकर और फोटो के जरिए दीजिए अपने दोस्तों  रिश्तेदारों को शुभकामनाएं

Tags

Advertisement