नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ramlala Pran Pratishtha) कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। राम भक्त अपने-अपने तरीके से लोगों को इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्योता दे रहे हैं। इस दौरान संगम नगरी प्रयागराज में भी भगवान राम का […]
नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ramlala Pran Pratishtha) कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। राम भक्त अपने-अपने तरीके से लोगों को इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्योता दे रहे हैं। इस दौरान संगम नगरी प्रयागराज में भी भगवान राम का एक ऐसा भक्त है जो अलग अंदाज में रामलला के अयोध्या दरबार में जाने के लिए लोगों को न्योता दे रहा है।
बता दें कि इस राम भक्त का नाम राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी है। इन्होंने भव्य राम मंदिर के मॉडल का मुकुट तैयार कराया है। इसे वह अपने सिर पर रखकर लोगों के बीच जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये मूंछ, नर्तक दुकान जी इंटरनेशनल आर्टिस्ट और गिनीज बुक रिकार्डधारी भी हैं।
दुकान जी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए लोगों को खास अंदाज में आमंत्रित कर रहे हैं। दुकान जी अलग अंदाज में लोगों को राम मंदिर के बारे में बता रहे हैं और वहां जाने का न्योता दे रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दुकान जी इन दिनों अपने सिर पर मंदिर का मॉडल लेकर निकल कर चौक चौराहों पर लोगों को रोककर राम मंदिर के बारे में बताते हैं और उसकी दिव्यता और भव्यता का बखान करते हैं।
दुकान जी का कहना है कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब वो घड़ी आ रही है जब प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। दुकान जी खुद को धन्य मानते हैं कि वो इस दिन के साक्षी बनेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह से भगवान राम ने राक्षसों का अंत किया था, ठीक उसी तरह से योगी सरकार माफियाओं, गुंडों, भ्रष्टाचारियों का अंत(Ramlala Pran Pratishtha) कर रही है। जिससे इस वक्त उन्हें देश में रामराज्य का अनुभूति हो रही है।
यह भी पढ़े: