नई दिल्ली। इस्लाम धर्म में बहुत ही पाक माने जाने वाले महीने रमजान की शुरुआत होने वाली है। रमजान के इस पाक महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है। इस महीने में मोहम्मद साहब को साल 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। ऐसे में मुस्लिम धर्म के लोग पूरे महीने अल्लाह के नाम का रोज़ा रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को माह-ए- रमजान की ढेरों मुबारकबाद भी देते हैं।
बता दें कि सऊदी अरब में 10 मार्च 2024 को रमजान का चांद नजर आ चुका है। ऐसे में 11 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा गया है। जबकि भारत में 11 मार्च 2024 से रमजान महीने की हुई है और 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा।
मुस्लिम धर्म में रमजान का ये महीना काफी खास माना जाता है और लोग बड़ी ही बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। चांद नजर आते ही सभी लोग एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में हम आपको यहां रमजान मुबारक से जुड़े कुछ खूबसूरत संदेश के बारे में बता रहे हैं, जिसे भेजकर आप इस खास मौके पर अपनों को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद कह सकते हैं।
रमजान में आपकी सारी तमन्नाएं पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाएं
रमजान मुबारक !
खुशियां नसीब हों जन्नत नसीब हों
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
चांद से रौशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा।
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
बस यही दुआ है खुदा से हमारी।
आप सभी को रमजान मुबारक
चांद की रौशनी चुपके से छू जाए आपको
ये हवा धीरे से कुछ कह जाए आपको
जो चाहते हो दिल से मांग लो खुदा से
दुआ है हमारी रमज़ान में वो मिल जाए आपको
रमज़ान की मुबारकबाद
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर एक शाम कहना,
जब वो बाहर आकर देखें बाहर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना। रमज़ान की मुबारकबाद
नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
रमजान मुबारक
आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुवाओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
आपकी सारी तमन्नाएं रमजान में पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
सारी दुआएं आमीन कहने से कबूल हो जाएं
आप सब को रमजान मुबारक
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान मुबारक
होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक!
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…