नई दिल्ली. महामारी कोरोना वायरस के बीच इस्लाम के पवित्र महीने रमजान का 23 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा. रमजान को इस्लाम का नौंवा महीना कहा जाता है जो बरकत और मगफिरत से भरपूर है. रमजान के पूरा होने के बाद ईद 2020 का त्योहार मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पूरे महीने रोजा यानी व्रत रखते हैं और भूखे-प्यासे ही खुदा की इबादत करते हैं.
रमजान के दौरान रोजा रखने की शुरुआत सुबह सेहरी से की जाती है. सेहरी यानी सूरज निकलने से कुछ देर पहले रोजे की नियत रखने वाला शख्स इच्छा के अनुसार थोड़ा बहुत खा पीकर दुआ पढ़ता है और उसका रोजा शुरु हो जाता है. शाम के समय इफ्तार के साथ रोजे को खोला जाता है.
शाम के समय मुस्लिम रोजेदार लोग एक साथ बैठकर आमतौर पर खजूर और पानी से अपना रोजा खोलते हैं. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के मद्दनजर लगे लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में ही इफ्तार कर सकेंगे. मालूम हो कि रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर दिन कुछ मिनट आगे पीछे होता है. नीचे देखिए रमजान 2020 की सेहरी और इफ्तार का टाइम टेबल.
इमेज सोर्स- उर्दू पॉइंट वेबसाइट
पवित्र माह रमजान की खास बात
पाक महीने रमजान में मुस्लिम समुदाय के काफी लोग साफ दिल से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही दिन में पांचों समय की नमाज अदा करते हैं. रमजान माह में पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ पढ़ने का काफी खास महत्व बताया गया है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान माह में पाक किताब कुरान की तिलावत करते हैं और खुदा की इबादत करते हैं.
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
View Comments
Hii