Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ramadan 2019 Date in India: जानिए कब शुरू होगा रमजान 2019 का पाक महीना, कब दिखेगा चांद?

Ramadan 2019 Date in India: जानिए कब शुरू होगा रमजान 2019 का पाक महीना, कब दिखेगा चांद?

Ramadan 2019 Date in India: इस्लाम का पवित्र रमजान महीना मई महीने में शुरू होने जा रहा है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग 28 अथवा 29 दिनों तक रोजा (व्रत) रखकर खुदा की इबादत करते हैं.

Advertisement
Ramadan 2019 Iftar Sehri Time 28th May
  • March 5, 2019 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Ramadan 2019 Date in India: बरकतों और रहमतों से भरपूर रमजान का पवित्र महीना इस साल मई के पहले हफ्ते से शुरु होने जा रहा है. इस्लाम के इस पवित्र महीने की शुरूआत 4 मई या 5 मई को चांद देखने के बाद होगी. दरअसल यह चांद पर निर्भर करता है इसलिए इसमें 1 दिन आगे पीछे का फेर भी हो सकता है. रमजान 2019 के महीने में मुस्लिम समाज के लोग 29 दिन रोजे रखते हैं जिसके तीसवें दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.

रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की ईबादत करते हैं. 1 महीने तक हर दिन सुबह 4 बजे उठकर सहरी खा कर रोजा रखते हैं जिसके पूरे दिन भूख-प्यास को सहन कर खुदा को याद करते हैं. इसेक साथ ही मस्जिदों में तराबी(एक तरह की नमाज) की शुरूआत हो जाती है जिसमें इस महीने कुराने ए पाक की तिलावत की जाती है. वहीं रमजान के दिनों मुस्लिम इलाकों के बाजार गुलजार रहते हैं.

रमजान का पवित्र महीना तीन हिस्सों में बांटा गया है. हर एक भाग में 10 रोजे तक होते हैं, कहा जाता है कि इन 10 दिनों में खुदा की भरपूर रहमत बरसती है. आगे के 10 रोजे मगफिरत के कहे जाते हैं. इन 10 दिनों में मुस्लिम समुदाय के लोगों खुदा से माफी मांगते हैं और आखिरत में जन्नत देने की दुआ मांगते हैं. वहीं रमजान के आखिरी हिस्सा जहन्नुम (नर्क) की आग से बचने की दुआ के लिए होता है.

रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों को गलत कार्यों से हटकर सिर्फ अल्लाह की इबादत करने की हिदायत दी गई है. रमजान महीने के पूरा होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है.

रमजान’ में रोजा रखते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

यूपी के इस गांव में बकरीद पर नहीं काटते बकरा, होली पर नहीं होता होलिका दहन

Tags

Advertisement