Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ram Navmi 2019: जानिए, राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में

Ram Navmi 2019: जानिए, राम नवमी की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में

Ram Navmi 2019: राम नवमी चैत्र शुक्ल नवमी को मनाई जाती है. राम नवमी का भारत में विशष महत्व है. राम नवमी का व्रत चैत्र शुक्ल नवमी को होता है. इस दिन की तैयारी में लोग पिछले कई दिनों से लग जाते हैं. इस व्रत को पुरुष और महिलाएं दोनों रखती हैं.

Advertisement
Ram navmi 2019
  • April 10, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Ram navmi 2019: हिंद धर्म में रामनवमी का विशेष महत्‍व है. चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. इस दिन हिंदु धर्म में लोग कन्याओं को अपने घऱ बुलाते हैं और उनका पूजन करते हैं. इस दिन कन्याओं का पूजन कर नवरात्रि के 9 दिनों के व्रत पूरा होता है. हिंदु धर्म में इसका विशष महत्व है लोग इस दिन की तैयारी में सुबह से ही जुट जाते हैं. घर की महिलाएं और पुरुष दोनों इस व्रत को रखते हैं.

इस बार नवमी तिथि 13 अप्रैल की सुबह 8.19 बजे से 14 अप्रैल की सुबह 6.04 बजे तक है. 13 को इस बार महानवमी का व्रत होगा. 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी. वह 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक चलेगी. हिंदु कैलेंडर के मुताबिक राम नवमी चैत्र माह के नौवें दिन पड़ता है. ये दिन चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन भी होता है. जिस वजह से इसकी महत्वता अधिक बढ़ जाती है.

पूरे भारत में राम नवमी के पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. वहीं भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में इस दिन भव्य उत्सव का आयोजन होता है. इस साल चैत्र नवरात्रि पर रामनवमी के दिन बहुत शुभ संयोग बन रहा है. इस बार नवमी तिथि पुष्य नक्षत्र में पड़ रही है. जिस कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है.

रामनवमी पर हर मांगलिक कार्य करना काफी शुभ समझा जाता है. गृह प्रवेश, दुकान या फिर कोई नया व्‍यवसाय स्टार्ट करना काफी अच्छा समझा जाता है. शुभ कार्यों के साथ ही यह दिन भूमि, भवन, वाहन व ज्वैलरी आदि खरीदना काफी शुभ रहेगा.

Chaitra Navratri 2019: नवरात्र के चौथै दिन इस विधि और मंत्र से करें मां कुष्मांडा की पूजा, बरसेगी कृपा

Chaiti Chhath 2019: जानिए कब से शुरू रहा है चैती छठ, सूर्य की उपासना के त्योहार का क्या है महत्व और पूजा विधि

Tags

Advertisement