नई दिल्ली, सावन का महीना शुरू होते ही लोगों के मन में त्योहारों के लिए उत्सुकता भी बढ़ गई है. सावन में सोमवार व्रत और मंगलागौरी व्रत के साथ ही रक्षाबंधन भी पड़ रहा है. इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूज़न है क्योंकि इस बार सावन के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर किस दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के इस पर्व के आने से पहले कुछ आपको अभी से तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए.
यदि आपका भाई पढ़ाई या नौकरी के चलते कहीं दूर रहता है और उसका राखी पर घर आना असंभव है तो इसकी व्यवस्था आपको अभी से कर के रखनी चाहिए. इस स्थिति में आप पोस्ट या पार्सल के जरिए भी भाई को राखी भेज सकते हैं. चूंकि पोस्ट या पार्सल में समय लगता है, इसलिए आपको रक्षाबंधन की तारीख ध्यान में रखकर राखी भेजनी होगी तो आप अभी से तैयारी शुरू कर दें ताकि भाई को सही समय पर राखी मिल जाए और रक्षाबंधन पर उसकी कलाई सूनी ना रहे.
भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है, इस बार पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त यानी दो दिन पड़ रही है इसलिए इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूज़न है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों हिंदू पंचांग के के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7 बजक 5 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा क्योंकि 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन है, इसलिए आप 11 तारीख को ही अपने भाई को राखी बांधे.
मान्यता है कि यदि राखी शुभ मुहूर्त में बांधी जाए तो भाई-बहन का रिश्ता और भी ज़्यादा मज़बूत हो जाता है, ऐसे में आपको राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पता होना चाहिए. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और रात 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप कभी भी अपने भाई को राखी बाँध सकते हैं.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…