रक्षाबंधन 11 अगस्त को, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

नई दिल्ली, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 से शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार, 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का […]

Advertisement
रक्षाबंधन 11 अगस्त को, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Aanchal Pandey

  • August 9, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 से शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर खत्म होगी. लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार, 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार एक बेहद शुभ योग में मनाया जाएगा. इस दुर्लभ योग के कारण रक्षाबंधन का त्योहार और भी ज्यादा ख़ास हो गया है.

सालों बाद बन रहा ये शुभ योग

ज्योतिषियों की मानें तो भाई-बहन का यह प्यार भरा त्योहार अमृत योग में मनाया जाएगा वहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर 24 साल बाद यह खास संयोग बना है. इस बार का रक्षाबंधन बहुत ही ख़ास होने वाला है, ऐसे में आइए जान लेते हैं कि राशि के अनुसार क्या करना चाहिए और क्या नहीं:

  • मेष- इस दिन भाई बहन एक दूसरे को मिश्री खिलाएं, और नीले कपड़े धारण करें. इस दिन बहनों को नीले रंग में अपने भाई को राखी बांधनी चाहिए.
  • वृष- भाई बहन एक दूसरे को सफेद कपड़ें भेंट करें, लेकिन भूलकर भी बादाम भेंट न करें और न ही बादाम खिलाएं.
  • मिथुन- भाई बहन एक दूसरे को रोली से तिलक करें, ध्यान रहे इस दिन आप सिंदूर का तिलक न करें अन्यथा दोनों में विवाद हो सकता है.
  • कर्क- भाई बहन एक दूसरे को इत्र भेंट में दे सकते हैं, परफ्यूम एक दूसरों को नहीं देना चाहिए क्योंकि परफ्यूम में अल्कोहॉल होता है.
  • सिंह- भाई बहन एक दूसरे के लिए लाल रंग की राखी का इस्तेमाल करें, साथ ही लाल रंग के कपड़ों का प्रयोग करें. संभव हो तो हरे रंग की राखी और हरे रंग के कपड़ों को धारण करने से बचें.
  • कन्या- भाई बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाए, लेकिन ध्यान रखें इस दिन आपको एक दूसरे को चांदी का कोई तोहफा नहीं देना है.
  • तुला- भाई बहन एक दूसरे को हल्दी से तिलक करें, वहीं एक दूसरे को महरून रंग के कपड़े या महरून रंग की राखी नहीं बांधें.
  • वृश्र्चिक- भाई बहन एक दूसरे को नीले रंग का धागा या राखी बांधे, ध्यान रखें आपको एक दूसरे को पिस्ता से बनी मिठाई नहीं खिलानी है और न तो हरे रंग की राखी बांधनी है.
  • धनु- भाई बहन एक दूसरे को बादाम भेंट करें, लेकिन इस दिन आपको एक दूसरे को कॉस्मेटिक का सामान नहीं देना है.
  • मकर- भाई बहन एक दूसरे को पीला धागा या पीली राखी बांधें, लेकिन आप एक दूसरे को लाल रंग की राखी नहीं बांधनी है.
  • कुंभ- भाई बहन एक दूसरे को नारंगी रंग के सिंदूर से तिलक करें, लेकिन आप एक दूसरे को पीली रंग की राखी नहीं बांधनी है.
  • मीन- भाई बहन एक दूसरे को हरे रंग की राखी बांधें, लेकिन ध्यान रखें इस दिन आप एक दूसरे की तिल के तेल से आरती न उतारें.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement