Raksha Bandhan 2019 Songs Video: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्यौहार है. रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. वहीं भाई बहनों को कुछ उपाहार देते हैं और भाई की रक्षा करने का वचन देते हैं. हिन्दी सिनेमा में भी भाई-बहन के प्यार को लेकर कई गानें बनाए गए हैं जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही सुपरहिट और सदाबहार सॉन्ग बताने जो रहे हैं जो आपके दिन को और भी खास बना देंगे.
नई दिल्ली. Raksha Bandhan 2019 Songs Video: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस खास मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं भाई भी बहन की रक्षा करने के वचन देता है और साथ ही इस दिन बहनों का कोई उपहार देने का भी रिवाज है. इस साल रक्षाबंधन का यह त्यौहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्यौहार को पूरे देश में बड़ी ही उत्साह से मनाया जाता है. यही वजह है कि इस पर्व पर हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में गाने भी बने हैं जो हमेशा से ही सुपरहिट और सदाबहार रहे हैं. 15 अगस्त को आप भी इन बॉलीवुड फिल्मों के गाने बनाकर रक्षाबंधन के इस त्यौहार को और भी खास बना सकते हैं.
मेर भइया मेरे चंदा– आशा भोसले का ये गाना आपके दिन को और भी खास बना देगा
https://www.youtube.com/watch?v=ZnlfTrlXSXY
ये राखी बंधन है ऐसा- मनोज कुमार का ये सॉन्ग आपको जरूर पसंद आएगा
https://www.youtube.com/watch?v=JGH1GqMonTw
भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना- ये बॉलीवुड का सुपरहिट और सदाबाहर सॉन्ग है. इस गाने को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं.
फिल्म रेशम की डोर का यह गाना बहना ने भाई की कलाई से आपको जरूर पसंद आएगा.
https://youtu.be/h3bFG_MHM9o
साल 1993 में आई फिल्म तीरंगा का गाना मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया आपके त्यौहार को और भी खास बना देगा.
https://youtu.be/4N1gXbqKB70
साल 1969 में आई फिल्म अंजाना का सुपरहिट गाना हम बहनों के लिए मेरे भइया जरूर सुनें.
बॉलीवुड के किंग और बादशाह का कबूलनामा- दबंग भाई सलमान खान के पापा सलीम खान ने बनाया शाहरुख खान