Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Raksha Bandhan 2019 Date Calendar: जानें कब है भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन, इस मुहूर्त पर राखी बांधना होगा शुभ

Raksha Bandhan 2019 Date Calendar: जानें कब है भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन, इस मुहूर्त पर राखी बांधना होगा शुभ

Raksha Bandhan 2019 Date Calendar: रक्षा बंधन हिन्दूओं का बेहद ही मह्तवपूर्ण त्योहार है. इस खास दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. इस त्योहार को भाई बहन का त्योहार कहा जाता है. बहने अपनी भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा करने का वादा करता है.

Advertisement
Raksha Bandhan 2019 Date Calendar
  • July 26, 2019 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रक्षा बंधन हिन्दूओं का बेहद ही मह्तवपूर्ण त्योहार है. इस खास दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. इस त्योहार को भाई बहन का त्योहार कहा जाता है. बहने अपनी भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा करने का वादा करता है. उस दिन बहने पूरी तैयारी के साथ नए कपड़े पहन कर थाली सजाती है, राखी बांध कर मिठाई खिलाती हैं आरती उतारती हैं. वैसे तो भाई बहन में काफी प्यार होता है. लेकिन दोनों की लड़ाई पर उस दिन रोक लग जाता है और दोनों बहुत ही प्यार से ये दिन बीताते हैं.

इस बार रक्षा बंधन 15 अगस्त यानी कि स्वतंतत्रा दिवस के दिन मनाया जाएगा. सुबह के 5 बजकर 49 मिनट से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो शाम 6 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. यानी दिनभर आपके पास पूरा समय है राखी बांधने के लिए. आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन के दिन कैसे तैयारी करें. राखी पर शुभ मुहूर्त को जानकर उससे पहले भाई और बहन दोनों ही स्नान कर लें और कोशिश करें इस दिन एक नया रुमाल जरूर अपने सिर पर रखें.जहां राखी बांधनी है वहां आटे से चौक पूजकर मिट्टी के छोटे से कलश को स्थापित कर दें. अब एक थाल को सजाएं, जिसमें रोली- अक्षत, कुमकुम, मिठाई, घी का दीया और राखी को रखें

https://www.youtube.com/watch?v=CWrORq6ccdQ

मुर्हूत शुरू होने पर भाई को ऐसे बैठना चाहिए कि उसका मुख पूर्व दिशा में हो अब सबसे पहले भाई के माथे पर रोली और अक्षत का तिलक लगाएं, फिर कुमकुम लगा कर उसकी आरती करें। इसके बाद दहिने हाथ में रक्षासूत्र को बांधे, इसके बाद उसका मुंह मीठा कराएं. अगर बहन छोटी है तो भाई के चरण छू कर आर्शीवाद ले और अगर भाई छोटा है तो वह बहन के चरण छूए.

Hariyali Teej 2019 Makeup Tips: हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं अपनाएं ये शानदार घरेलू मेकअप टिप्स, सुंदरता निखरेगी, चेहरे पर दिखेगी चमक, भूल जाएंगे ब्यूटी पार्लर का रास्ता

When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: इस साल 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानिए कब होगी महानवमी अष्टमी और दुर्गा पूजा

Tags

Advertisement