Raksha Bandhan 2018: 26 अगस्त को है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहन बांधे भाई को राखी

Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन 2018 इस बार 26 अगस्त को पड़ रहा है. रक्षाबंधन का हर वर्ष पूर्णिमा के दिन पड़ती है. रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त के अनुसार ही मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी बांध कर उसकी लंबी आयु की कामना करती है.

Advertisement
Raksha Bandhan 2018: 26 अगस्त को है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहन बांधे भाई को राखी

Aanchal Pandey

  • July 5, 2018 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भाई बहन के प्रेम और भावनाओं को व्यक्त करने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार राखी होता है. रक्षाबंधन 2018 हर वर्ष पूर्णिमा के पावन मौके पर मनाया जाता है. रक्षाबंधन त्योहार के दिन बहन अपने भाई को राखी का शुभ धागा बांध उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त 2018 को पड़ रहा है. हालांकि इस बार पूर्णिमा को लेकर संकोच है क्योंकि कहा जा रहा है कि इस बार सावन में दो पूर्णिमा पड़ रही है.

कहा जा रहा है कि इस बार पूर्णिमा 2018 25 अगस्त और इस 26 अगस्त की है. लेकिन ज्योतिषकारों ने साफ कर दिया है कि रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 को है. ज्योतिष पंडितों के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा. लेकिन शुभ मुहूर्त 2.30 घंटे तक रहेगा. बता दें बहन को राखी हमेशा अपराह्न के समय बांधनी चाहिए. भद्रा के समय राखी नहीं बांधनी चाहिए. ये समय शुभ काम के लिए निषेध होता है.

रक्षाबंधन 2018 का शुभ मुहूर्त
26 अगस्त 2018 रविवार
रक्षाबंधन 2018 का शुभ मुहूर्त – 5.59 से 5.25 तक
मुहूर्त की अवधि- 11 घंटे 26 मिनट
रक्षाबंधन में दोपहर मुहूर्त- 1.39 से 4.12 तक
मुहूर्त की अवधि – 2 घंटे 33 मिन

रक्षाबंधन 2018 के दिन भद्रा सूर्योदय से पूर्व होगी समाप्त
सावन मास 2018 पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त 2018, शनिवार 3.16 से शुरू हो जाती है
जिसका समापन 26 अगस्त, रविवार 5.25 पर होगा.

Ashadha Amavasya 2018: आषाढ़ अमावस्या तिथि व शुभ मुहूर्त, इस दिन पड़ रहा है सूर्य ग्रहण

Festivals and Holidays in July 2018: जुलाई माह में आएंगे 25 व्रत-त्योहार, संकष्टी चतुर्थी से होगी शुरुआत

Tags

Advertisement