नई दिल्ली। सनातन धर्म में एकदाशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्री हरि की पूजा-अर्चना के साथ कुछ विशेष उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। इस बार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 21 जनवरी के दिन पड़ रही है। दरअसल, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी(Putrada Ekadashi 2024) के नाम से भी जाना जाता है। इस साल, पुत्रदा एकादशी पर 5 शुभ संयोग बन रहे हैं, जो कि समृद्धिदायक साबित होंगे।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2024) के दिन व्रत करने वाले लोगों को मां लक्ष्मी और श्री हरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही भगवान की कृपा से घर में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है। मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत, पाप कर्मों से मुक्ति दिलाने वाला होता है। साथ ही इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सभी संकटों से मुक्ति मिलती है और श्री हरि की कृपा से व्यक्ति के सारे दोष दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही संतान सुख की कामना के लिए पौष पुत्रदा एकादशी व्रत को बेहद खास माना गया है। माना जा रहा है कि इस बार कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, ऐसे में अगर आप इस दिन व्रत रखते हैं, तो इस पूजा-व्रत का दोगुना फल मिलेगा .आइए जानते हैं, इसके शुभ योग, मुहूर्त और महत्व के बारे में।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन 5 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इन्हें बहुत ही शुभ माना जा रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, ब्रह्म योग, शुक्ल योग और त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
रिलेशनशिप में न करें ये गलतियां, पार्टनर हो सकता है नाराज़, जानें इस सप्ताह का लव राशिफल
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…