Pradosh Vrat Pooja Vidhi: होली से दो दिन पहले आने वाले प्रदोष वृत के दिन इस बार सोमवार है. प्रदोष व्रत के दिन सोमवार होने से भगवान शिव की आराधना करने पर दोगुना लाभ मिलेगा. जानिए क्या है प्रदोष व्रत की पूजा विधि और कैसे करें भोलेनाथ की आराधना.
नई दिल्ली. होली से दो दिन पहले हिंदू मास फाल्गुन के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस बार प्रदोष व्रत 18 मार्च सोमवार को है. शिव की आराधना के लिए आज शुभ संयोग बन रहा है. यदि आप भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस साल प्रदोष व्रत के दिन उपवास करें तो दोगुने फल मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं प्रदोष व्रत की पूजा विधि.
यदि आप हर सोमवार भगवान शिव के व्रत करते हैं तो आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. यदि आप हर सोमवार व्रत्त नहीं करते हैं तो आज प्रदोष व्रत के लिए यह पूजा विधि अपनाएं-
– सुबह उठकर स्नान करें और अपने आराध्य देव की आराधना करें. इसके बाद आज के दिन प्रदोष व्रत का संकल्प लें.
– पूरे दिन कुछ न खाएं. यदि ज्यादा जरूरत पड़े तो एक बार फलाहार कर सकते हैं.
– शुद्ध कपड़े पहन कर शिवालय जाएं. शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें.
– शिव, पार्वती और नंदी को फल, फूल, नारियल आदि नैवेद्य चढ़ाएं.
– आप श्रद्धानुसार शिव और पार्वती की मूर्ति पर वस्त्र आदि भी भेंट कर सकते हैं.
– खुद भूखें रहें लेकिन जरूरतमंदों को आहार कराएं, ज्यादा पुण्य मिलेगा.
– पूरे दिन वाणी पर संयम रखें और दूसरों की सेवा करें.
– शाम को स्नान कर फिर मंदिर जाएं और शिवमंत्रों का जाप करें.
– भगवान भोलेनाथ की आरती करें.
– रात में पुनः घर आकर शिवमंत्रों का जाप करें.
– व्रत के सफल होने पर आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और घर में सुख शांति और जीवन में समृद्धि आएगी.
गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार मां बनने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए