Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Pitru Paksha Begins 2019: कब से शुरू हैं पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध की तिथियां और महत्व

Pitru Paksha Begins 2019: कब से शुरू हैं पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध की तिथियां और महत्व

Pitru Paksha Begins 2019: पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2019) के दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. इस बार पितृ पक्ष 13 13 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को खत्म होंगे. जानिए कब से शुरू हो रहे हैं इस बार पितृ पक्ष, क्या है श्राद्ध व पिंडदान का महत्व, क्या है श्राद्धा की तिथियां, क्या है पितृ पक्ष का महत्व.

Advertisement
Pitru Paksha Begins 2019:
  • June 17, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्‍ली: पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2019) के दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. हिंदू धर्म में इस माह का काफी महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि अगर घर के पितृ नाराज हो जाएं तो घर की खुशहाली खत्म हो जाती है. इसीलिए पितृ पक्ष को मनाने और उनकी शांति के लिए इस माह में श्राद्ध किया जाता है. श्राद्ध माह में पिंड दान और तर्पण कर पितृ की शांति की कामना की जाती है. जानिए कब से शुरू हो रहे हैं इस बार पितृ पक्ष, क्या है श्राद्ध व पिंडदान का महत्व, क्या है श्राद्धा की तिथियां, क्या है पितृ पक्ष का महत्व.

पितृ पक्ष 2019 कब से हो रहे हैं शुरू
कब है पितृ पक्ष? अभी से गूगल पर ये खूब खोजा जाने लगा है, ऐसे में आपको बता दें कि हिन्‍दू कैलेंडर के मुताबिक पितृ पक्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ते हैं. पितृ पक्ष की शुरूआत हर साल पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर अमावस्या पर ये खत्म होते हैं. पितृ पक्ष इस बार 15 दिनों के होंगे. इस बार पितृ पक्ष 13 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को खत्म होंगे. बता दें पितृ पक्ष में नए कपड़ों व आयोजनों की मनाही होती हैं. हिंदू धर्म में इन 15 दिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.

Pitru Paksha Begins 2019: पितृ पक्ष 2019 का महत्‍व
पितृ पक्ष के 15 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मृत्‍यु के बाद मृत व्‍यक्ति का श्राद्ध करना बेहद जरूरी होता है. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए इन दिनों में पूजा व पिंडदान किए जाते हैं. कहा जाता है कि अगर इस माह में श्राद्ध न किया जाए तो मरने वाले पूर्वजों को मुक्ति नहीं मिलती और वह नाराज हो जाते हैं. पितरों का श्राद्ध करने से वे प्रसन्‍न होते हैं.

Pitru Paksha 2019: पितृ पक्ष 2019 श्राद्ध की तिथियां
13 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर- प्रतिपदा
15 सितंबर- द्वितीया
16 सितंबर– तृतीया
17 सितंबर- चतुर्थी
18 सितंबर- पंचमी, महा भरणी
19 सितंबर- षष्ठी
20 अक्टूबर- सप्तमी
21 अक्टूबर- अष्टमी
22 अक्टूबर- नवमी
23 अक्टूबर- दशमी
24 अक्टूबर- एकादशी
25 अक्टूबर- द्वादशी,
26 अक्टूबर- त्रयोदशी
27 चतुर्दशी- मघा श्राद्ध,
28 अक्टूबर- सर्वपित्र अमावस्या

Horoscope Today Tuesday 18 June 2019 In Hindi: आज तुला राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान

https://www.youtube.com/watch?v=fL1Cyn2UPVM

Tags

Advertisement