Pitru Paksha 2020: पितृपक्ष में कोरोना के चलते नहीं आ रहे ब्राम्हण, तो घर पर ऐसे कर अपने पूर्वजों का श्राद्ध

Pitru Paksha 2020: श्राद्ध कर्म में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बड़ी संख्या में पुरोहितों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है जहां पंडित ऑनलाइन ही पितरों की शांति के लिए पूजा करवाते हैं, इस दौरान पंडित जी को दक्षिणा भी ऑनलाइन की जाती है. अगर आप भी पितृपक्ष के दौरान अपने पूर्वजों के नाम से पूजा-पाठ कराने की सोच रहे हैं लेकिन पंडित जी मौजूद नहीं है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे घर पर रहकर ही श्राद्ध पूजा कर सकते हैं. इसकी पूरी विधि हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
Pitru Paksha 2020: पितृपक्ष में कोरोना के चलते नहीं आ रहे ब्राम्हण, तो घर पर ऐसे कर अपने पूर्वजों का श्राद्ध

Aanchal Pandey

  • September 1, 2020 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: इस बार पितृपक्ष कोरोना काल के साये में बीत रहा है इसलिए शायद इस बार ब्राम्हण आपके घर ब्रम्हभोज के लिए ना आ सकें. कई जगहों से ऐसी खबरें हैं कि ब्राह्मण कोरोना के चलते घरों में ब्रम्हभोज के लिए नहीं जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर ऐसा भी देखने और सुनने में आया है कि कुछ पंडित ऑनलाइन श्राद्ध करवा रहे हैं और ऑनलाइन ही दक्षिणा भी ले रहे हैं.

श्राद्ध कर्म में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बड़ी संख्या में पुरोहितों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है जहां पंडित ऑनलाइन ही पितरों की शांति के लिए पूजा करवाते हैं, इस दौरान पंडित जी को दक्षिणा भी ऑनलाइन की जाती है. अगर आप भी पितृपक्ष के दौरान अपने पूर्वजों के नाम से पूजा-पाठ कराने की सोच रहे हैं लेकिन पंडित जी मौजूद नहीं है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे घर पर रहकर ही श्राद्ध पूजा कर सकते हैं. इसकी पूरी विधि हम आपको बताने जा रहे हैं.

इस बार पितृपक्ष में पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए विधि विधान करने के लिए श्रद्धालु पंडितों के ना मिलने से लोग परेशान हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि उसका विकल्प नहीं है. आपको ब्राम्हण नहीं मिल रहे तो आप ब्रम्ह भोज के नाम पर कौवे, कुत्ते और गाय का ग्रास निकाल सकते हैं. इसके अलावा गरीबों को खाना खिलाना, वृद्ध आश्रम, कुष्ठ आश्रम, अनाथालय एवं जरूरतमंदों को भोजन व जरूरी सामान देकर पितरों की आत्मा शांति की प्रार्थना करें.

घर पर श्राद्ध करने की विधि

– मानसिक संकल्प को पितरों का नाम लेकर उनका सच्चे मन से ध्यान करें.
– पंचवली यानि पितरों, कौवे, कुत्ते, चींटी व ब्राह्मण का भोजन निकाल यथास्थान पहुंचाएं, अगर तुरंत देना संभव नहीं हो तो उनके नाम से निकालकर रख दें
– सूर्योदय से पहले कुशा से पितरों को जल अर्पित करें. इससे अक्षय प्राप्ति होती है.
– पितरों के नाम से निमित्त विष्णु सहस्रनाम व रामचरितमानस का पाठ करें.
– काले तिल डालकर जल को पीपल को अर्पण करें.
– पूर्णमासी के दिन सामर्थ्य अनुसार श्रीमद्भागवत कथा की पोथी को सजाकर ब्राह्मण को दान दें.

Pitru Paksha 2020 Start Date 1 September: मंगलवार से शुरू हो रहा पितृपक्ष, 17 दिनों तक भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना झेलनी पड़ेगी पितरों की नाराजगी

September Month 2019 Festival Calendar: इस साल सितंबर 2019 में तीज, गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष, टीचर्स डे समेत इन अहम तारीख और त्योहार का रहेगा जोर, जानें डिटेल

Tags

Advertisement