नई दिल्ली. पितृ पक्ष की शुरुआत इस साल 10 सितंबर से हो गई है और यह 25 सितंबर तक चलेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा से होता है और समापन आश्विन मास की अमावस्या पर होता है, वहीं इस अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या कहा जाता है. इसके […]
नई दिल्ली. पितृ पक्ष की शुरुआत इस साल 10 सितंबर से हो गई है और यह 25 सितंबर तक चलेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा से होता है और समापन आश्विन मास की अमावस्या पर होता है, वहीं इस अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या कहा जाता है. इसके अगले दिन से नवरात्र की शुरुआत हो जाती है. कहा जाता है कि पितृ पक्ष में आपके पूर्वज आपको कुछ संकेत देते हैं और ये संकेत बहुत ही शुभ माने जाते हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं:
पितृ पक्ष के दौरान इन चीज़ों का देखा जाना काफी शुभ माना जाता है और इनके दिखने से यह माना जाता है कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.
– कौए के लिए रखा गया भोजन यदि कौए आकर खा लें तो यह संकेत होता है कि आपके पितृ आपसे संतुष्ट हैं और वे आपके द्वारा दिए गए भोजन को ग्रहण कर रहे हैं.
– पितृ पक्ष के दौरान कौए का घर की छत पर आकर बैठने को पितरों का आशीर्वाद माना जाता है. ऐसा होने का मतलब है कि आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.
– यदि कौआ सूखा तिनका लाते दिखे तो यह भी पैसा मिलने का संकेत है. इसके अलावा कौआ फूल-पत्ती लाता दिखे तो इसका मतलब है कि आप पितरों से जो भी मांगेंगे वह मनोकामना पूरी हो जाएगी.
– कौए का धूल में लिपटा होना भी अचानक पैसे मिलने का संकेत है.
– कौए का अनाज के ढेर पर बैठे हुए दिखने का मतलब है आपके घर में सुख-समृद्धि आने वाली है.
– गाय और कौए का एक साथ दिखना भी अच्छा होता है. यदि कौआ गाय की पीठ पर बैठकर उसे चोंच से रगड़ते दिखे तो इसका मतलब है कि घर में बहुत बड़ी ख़ुशी आने वाली है.
– वहीं कौए का सुअर पर बैठे दिखना आपके अमीर होने का संकेत है.