नई दिल्ली. हिंदू धर्म में पूजा पाठ का काफी महत्व होता है. हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार हर माह पूर्णिमा और अमावस्या के दिन हर घर में पूजा अर्चना की जाती है. वैसे तो सालभर में 12 पूर्णिमा होती है लेकिन पौष माह की पूर्णिमा में मोक्ष की प्राप्ति के लिये खास तौर पर पूरे विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं. इस पूर्णमा पर व्रत के अलावा स्नान किया जाता है. पौष पूर्णिमा के बाद ही माघ महीने की शुरूआत हो जाती है। साल 2018 में पौष पूर्णिमा 2 जनवरी को पड़ रही है.
पौष पूर्णिमा 2018 शुभ मुहूर्त
2 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शांकभरी जंयती भी है. पौष पूर्णिमा पर स्नान और दान करना काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन नदी किनारे स्नान कर दीपदान भी किया जाता है. इस माह की पूर्णिमा 1 जनवरी से शुरू हो रही है और 2 जनवरी 2018 मंगलवार तक चलेगी. पौष पूर्णिमा को मोक्षदायिनी पूर्णिमा भी कहा जाता है. पौष पूर्णिमा 1 जनवरी 2018 को 11 बजकर 44 मिनट से शुरु हो रही है.
पौष पूर्णिमा का महत्व
पौष माह की पूर्णिमा को मोक्ष की प्राप्ति के महत्व को देखते हुए इस व्रत को देश भर में किया जाता है. इस दिन से ही माघ महीने की शुरुआत होती है. इस पूर्णिमा की मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन विधि विधान पूर्वक सूर्योदय उठकर स्नान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. ये पूर्णिमा मोक्ष दिलवाने के लिये सहायक होती है इसीलिये इसे मोक्ष पूर्णिमा से जोड़कर देखा जाता है. साथ ही ये व्रत कई रूप से फलदायी भी होता है.
शादी शुभ मुहूर्त 2018: सालभर इन शुभ मुहूर्त पर शादी की गूजेंगी शहनाइयां
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…