Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Papankusha Ekadashi 2019 Date Calendar: कब है पापांकुशा एकादशी 2019, जानिए पूजा विधि, समय, व्रत कथा और महत्व

Papankusha Ekadashi 2019 Date Calendar: कब है पापांकुशा एकादशी 2019, जानिए पूजा विधि, समय, व्रत कथा और महत्व

Papankusha Ekadashi 2019 Date Calendar: पापांकुशा एकादशी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण एकादशी है. ये खास कर वैष्णव समुदाय के लिए होता है, इससे अश्विना के नाम से जाना जाता है. यह दिन बह्रमांड के रक्षक विष्णु जी को समर्पित होता है. इस दिन विष्णु जी के हर रूपों की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से पाप से छूटकारा मिलता है

Advertisement
apankusha Ekadashi 2019 Date Calendar
  • July 24, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. पापांकुशा एकादशी हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण एकादशी है. ये खास कर वैष्णव समुदाय के लिए होता है, इसे अश्विना के नाम से जाना जाता है. यह दिन बह्रमांड के रक्षक विष्णु जी को समर्पित होता है. इस दिन विष्णु जी के हर रूपों की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से पाप से छूटकारा मिलता है, और स्वर्ग का रास्ता खुल जाता है. कहते हैं कई पूजा पाठ करने के बाद भी इतना पुण्य नहीं मिलता जितना इस एकदशी के करने से मिलता है. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि जो भी व्रत के दौरान जागरण करता है उसे स्वर्ग की प्राप्ती होती है. इस व्रत को करने से अगले आने वाली पीढियों को इसका फल मिलता है.

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने में शुक्ल पक्ष के ग्यारवें दिन पापांकुशा एकादशी मनाई जाती है. ये सितंबर और अक्टूबर के समय आती है, इस बार ये 9 अक्टूबर को है. पापांकुशा की अपनी ही महत्वता होती है. इससे मन शुद्ध होता है. पापों का प्रायश्चित होता है. व्यक्ति के पापों का प्रायश्चित होता है. साथ ही माता, पिता और मित्र की पीढ़ियों को भी मुक्ति मिलती है.

पूजा विधी

प्रातः काल या सायं काल श्री हरि के पद्मनाभ स्वरुप का पूजन करें माथे पर सफेद चंदन लगाए साथ ही पंचामृत,पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें. अगर आप चाहें तो व्रत पूरे दिन व्रत रख सकते है या एक वेला भी रख सकते हैं. सात्विक आहार ग्रहण करें. शाम को अपना व्रत तोड़े लेकिन उससे पहले उपासना और आरती जरुर करें. उस दिन गलती से भी चावल और भारी खाद्द का सेवन ना करें. रात के समय पूजा उपासना का विशेष महत्व होता है.

गुरु मंत्र: सेहत व सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: बुध का हमारी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन जानिए

Tags

Advertisement