नई दिल्ली. अगर आप भी अपने दैनिक कार्य पंचांग अनुसार करना पसंद करते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है. आज यानि 12 दिसंबर मार्गशीष ( Panchang 12 December 2021 ) माह शुक्ल पक्ष की नवमी व उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आज भगवान विष्णु व हनुमान जी की उपासना से विशेष लाभ व सफलता के […]
नई दिल्ली. अगर आप भी अपने दैनिक कार्य पंचांग अनुसार करना पसंद करते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है. आज यानि 12 दिसंबर मार्गशीष ( Panchang 12 December 2021 ) माह शुक्ल पक्ष की नवमी व उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आज भगवान विष्णु व हनुमान जी की उपासना से विशेष लाभ व सफलता के संयोग हैं. वहीं आज के दिन दान पुण्य व रात्रि में माता काली का विधिवत पूजन करें. इसके अलावा सूर्य देव की आराधना भी लाभकारी सिद्ध होगी. आज जनमानस को सलाह दी जाती है कि किसी विशेष यात्रा से बचें. दरअसल, यह राहुकाल है और राहुकाल में कोई शुभ कार्य व यात्रा नहीं करनी चाहिए. बता दें कि राहुकाल प्रातः 4:30 से 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान पूर्णतः शुभ कार्य से बचें.
दिन रविवार
अयन दक्षिणायन
ऋतु हेमन्त
मास मार्गशीर्ष
पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि नवमी सायंकाल 08:02 बजे तक तदुपरांत दशमी
नक्षत्र उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:00 बजे तक तदुपरांत रेवती
योग व्यतिपात
करण विष्टि प्रात: 07:04 बजे तक तदुपरांत बव सायंकाल 07:12 बजे तक तदुपरांत बालव
सूर्योदय प्रात: 07:04 बजे
सूर्यास्त सायं 05:25 बजे
चंद्रमा मीन राशि में
राहुकाल सायंकाल 04:08 से 05:25 बजे तक
यमगण्ड दोपहर 12:15 से 01:33 बजे तक
गुलिक दोपहर 02:50 से सायंकाल 04:08 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11:54 से दोपहर 12:36 बजे तक
दिशाशूल पश्चिम दिशा में
पंचक बालव प्रात: 07:32 तक तदुपरांत कौलव सायंकाल 08:02 बजे तक तदुपरांत तैतिल