Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Panchak 2 july 2018: आज से शुरू हुए पंचक, जानें क्या काम करना होगा शुभ और अशुभ

Panchak 2 july 2018: आज से शुरू हुए पंचक, जानें क्या काम करना होगा शुभ और अशुभ

Panchak 2 july 2018: सोमवार यानी 2 जुलाई से पंचक शुरू हो रहे हैं जोकि 6 जुलाई शुक्रवार तक चलेंगे. सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में शुभ काम करने की मनाही होती है लेकिन कुछ कामों को करने के लिए पंचक शुभ माने जाते हैं.

Advertisement
Panchak 2 july 2018
  • July 2, 2018 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सोमवार से पंचक शुरू हो रहे हैं. पांच दिनों तक चलने वाले पंचक 2 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहे हैं जोकि 6 जुलाई शुक्रवार तक चलेंगे. आषाढ़ माह में पड़ने वाले इन पंचक को राज पंचक कहा जाता है. पंचक में किसी भी घर में शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इन पांच दिन ज्योतिषी जानकार किसी भी तरह के शुभ मुहूर्त नहीं निकालते और वह बताते हैं कि बिना मुहूर्त देखें काम करने की शुरूआत से मनचाहा फल नहीं मिलता.

हिंदू धर्मशास्त्र में पंचक को अशुभ माना जाता है. इन पांच दिन कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. न ही घर में पूजा न ही किसी तरह का आयोजन. ज्योतिषी के अनुसर पंचक कई प्रकार के होते हैं. जो पंचक सोमवार से शुरू होते हैं उन्हें राज पंचक कहते हैं और इस बार राज पंचक ही है. वहीं यदि पंचक रविवार से शुरू होते हैं तो उन्हें रोग पंचक कहते हैं. अगर पंचक मंगलवार को शुरू होते हैं तो उन्हें अग्नि पंचक कहते हैं. ऐसे पंचक को खरीदारी व मशीनों से जुड़ा काम न करें.

जानकारों के अनुसार पंचक 5 खास नक्षत्र में लगता है जो कि धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं. हालांकि कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें पंचक में करना शुभ होता है. इन पांच दिनों में नक्षत्र यात्रा, व्यापार, मुंडर आदि कार्य करना शुभ होते हैं. लेकिन शादी व सगाई जैसी कोई काम नहीं करना चाहिए. पंचक में चरपाई बनवाना और साउथ दिशा की ओर यात्रा करना भी अशुभ होता है.

Lunar Eclipse 2018: चंद्र ग्रहण में इस वजह से नहीं किए जाते शुभ काम

Tags

Advertisement