• होम
  • अध्यात्म
  • हनुमान जयंती पर इस शुभ अवसर पर करें बजरंगबली की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व

हनुमान जयंती पर इस शुभ अवसर पर करें बजरंगबली की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व

देश भर में हर साल हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. कल 12 अप्रैल को हनुमान जी की जयंती है, जो कि पूरे देश में मनाई जाएगी. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राजा केसरी और माता अंजनी के घर हुआ था.

hanuman jayanti 2025
inkhbar News
  • April 11, 2025 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

Hanuman Jayanti 2025 Shubh Muhurat: देश भर में हर साल हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. कल 12 अप्रैल को हनुमान जी की जयंती है जो कि पूरे देश में मनाई जाएगी. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राजा केसरी और माता अंजनी के घर हुआ था. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्टों को दूर किया जा सकता है. हनुमान जी को अष्ट सिद्धियों और 9 निधियों का वरदान प्राप्त है. इस कारण से बजरंगबली अपने सभी भक्तों की विपत्तियों को दूर करते हैं. हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्तियों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

तिथि और शुभ मुहूर्त

इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाना ज्यादा सही होगा. यह हर साल चैत्र पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 03:21 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 05:51 बजे समाप्त हो जाएगी.

जयंती का महत्व

हनुमान जी को भगवान श्रीराम जी का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. उनकी मदद से श्रीराम ने रावण का वध कर माता सीता को वापस अयोध्या लेकर आए थे. हनुमान जी की श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति और अपार शक्ति के लिए जाने जाते हैं. हनुमान जयंती पर जो लोग पूजा करते हैं, उनकी सारी की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. साथ ही इनकी पूजा से सकारात्मक प्रभाव भी मिलता है.

लोगों को हर मंगलवार को हनुमान जी का श्लोक जरूर पढ़ना चाहिए. यह श्लोक है-

हं हनुमंते नम:
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
ओम नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा.

यह भी पढे़ं- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जहां भोलेनाथ स्वयं विराजमान हैं…जीवन में एक बार जरूर कर आएं दर्शन