Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Numerology New Year 2018: आपकी जन्मतिथि के हिसाब से कैसा रहेगा नया साल, इस मूलांक के लोगों को होगा विशेष लाभ

Numerology New Year 2018: आपकी जन्मतिथि के हिसाब से कैसा रहेगा नया साल, इस मूलांक के लोगों को होगा विशेष लाभ

साल 2018 नए साल पर नक्षत्रों में बदलाव आता है. पूरे साल हमारी लाइफ पर इसका असर पड़ता है. अकं शास्त्र से आप अपने फ्यूचर, करियर, व्यपार,प्यार, स्वास्थ्य में  क्या लाभदायक है और क्या नुकसानदायक है उसके बारे में  जान सकते है. तो चलिए जानते है कि बर्थ डेट से आपका आने वाला साल कैसा होगा.

Advertisement
numrology 2018
  • December 31, 2017 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 2017 साल का अंत हो चुका है.  साथ ही मन में एक प्रशन उठता है कि आने वाला साल कैसा होगा. आने वाले साल के बारे में अकं शास्त्र से पता लगाया जा सकता है. अकं शास्त्र से हम अपने भविष्य के बारें में जान सकते है. साल 2018 आने वाला है. नए साल पर नक्षत्रों में बदलाव आता है. इसी के साथ पूरे साल हमारी लाइफ पर इसका असर पड़ता है. अकं शास्त्र से आप अपने फ्यूचर, करियर, व्यपार,प्यार, स्वास्थ्य में  क्या लाभदायक है और क्या नुकसानदायक है उसके बारे में  जान सकते है. तो चलिए जानते है  कि बर्थ डेट से  आपका आने वाला साल कैसा होगा.

मूलांक का मतलब है आपकी जन्म तारीख. जैसे अपका जन्म दिन 5 जनवरी है. तो अपका मूलांक नबंर 5 है. आपके मूलांक नंबर से अापके बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है. मूलांक हमारे स्वभाव, आदत, गुण, दोष के बारे में बताता है. साथ ही यह आपके करियर के बारे में बताता है. आपका जीवन साथी और भाग्य के बारे में भी जानकारी देता है. मूलांक 1 से 9 नंबर तक होते है. अगर आपका जन्म 14 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होगा. (1+4=5) मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है. साल 2018 का नंबर 11 है. यह बहुत ही उतम नंबर है. आपका मूलांक नंबर क्या है? आपका जन्मदिन 5 जनवरी है तो (5+1= 6) (6 +11= 17) (1+7= 8) तो इस तरह आपका मुलांक नंबर 8 है. जानिए ज्योतिषचार्य नंदिता पांडे से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका आने वाला साल.

मूलांक 1. नए उपबलब्धियों के रास्ते खुलेगें, अच्छी  शुरुआत के लिए के साल 2018 बहूत अच्छा है, खासकर बिजनेस के लिए. साल 2018 में बिजनेस में फायदा होगा.

मूलांक2. इस साल आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करने की जरूरत हैं. इस साल आपको अपनी एनर्जी अपने लक्ष्यों को पाने के लिये खर्च करनी चाहिये. व्यापारियों को मार्किटिंग पर ध्यान देना की आवश्यता होगी.

मूलांक3. इस साल आपको अपने रिर्सच पर फोकस करने की जरूरत है. यह साल आपके लिए बहुत लकी रहेगा. साल2018 आपके लिए प्ररेणादायक रहेगा.

मूलांक4. इस साल आपको अपनी सीमाओं के अंदर रहने की जरूरत है.  इस साल आपका विकास धीमी गती से होगा.

मूलांक5. इस साल आपको अनुशासन में रहने की आवश्यकता है. यह साल आपके लिए बहुत ही खास है. इस साल आप अपनी मेहनत से जीवन में सफलता पा सकते है. इस साल आपके जीवन में बहुत से बदलाव आने वाले है. नए साल पर अनचाहे लोगों से मदद मिलेगी.

मूलांक6. इस साल आपको अपने परिवार पर फोकस रखने की जरूरत है. जैसे परिवार के साथ बहार छुट्टिया बनाए. साथ ही आपको इस साल ध्यान रखने की जरूरत है. केयर करने की जरूरत है.

मूलांक7. आपको समाजसेवा पर फोकस करने की जरूरत है. बिजनेस और फाइनेंस एनालाइज के लिए यह साल बहुत ही खास है.

मूलांक8. आपको आपके मेहनत के लिए तारीफ मिलेंगी. यह साल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है.

मूलांक9. यह साल आपके के लिए बहुत कुछ नई चीजें सिखने वाला है. यही सिख आपको कई तरह की समस्या से बचाने में मददगार होगा.

ये भी पढ़े

Happy New Year 2018: भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2018 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां!

राशिफल 2018: मकर राशि वालों के लिए चुनौती भरा रहेगा नया साल, 2018 में इस राशि के जातकों के आय में वृद्धि के योग

https://www.youtube.com/watch?v=y-wXrKeOFHI

 

 

Tags

Advertisement