नई दिल्ली: साल 2018 खत्म होने वाला है ऐसे में सभी के दिलों में यही सवाल होता है कि मेरा बीता हुआ साल कैसा रहा और आने वाला साल कैसा रहेगा ? हम से कितने लोग अपनी राशियों या फिर भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं. इन सभी चीजों में शामिल अंकज्योतिष पर भी विश्वास करते हैं. कुछ लोगों की जिंदगी में अंकज्योतिष नंबर का योगदान बहुत अहम रखता है, ऐसे में आज अंकज्योतिष नबंर के हिसाब से आने वाला साल यानी 2019 कैसा रहेगा. इस अंकज्योतिष नंबर के हिसाब से आप जान पाएंगे की आने वाले साल में आपको क्या करना है और क्या नहीं. इस साल आपको किन-किन चीजों पर फोकस करना है. इन सारी बातों के लिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे की अंकज्योतिष नबंर को आने वाले साल से जोड़कर अपना भविष्य जानने की कोशिश करेंगे.
अंकज्योतिष नबंर से साल 2019 का भविष्य जानने के लिए हमे अपना पर्सनल ईयर नंबर को जानने के लिए सबसे पहले अपनी डेट ऑफ बर्थ, मंथ ऑफ बर्थ और इसमें जिस भी साल का भविष्य को जोड़ना है उसको रखेंगे. इससे आपका पर्सनल ईयर नंबर निकल जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आपका आपका जन्म 5 जनवरी को हुआ है, तो उसके लिए आपको 5 को 1 से जोड़ना होगा. इसके बाद जिस महीने में आप पैदा हुए है जैसे की 5 और 1 को जोड़ने के बाद 6 होता है. इसको आप अपने पैदा हुए महीने से जोड़ें. यानी अगर आप 11 वें महीने में पैदा हुए है तो आप 6 को 11 से जोड़ देंगे जो 17 बन जाएगा. जो कि 1 और 7 को जोड़ लेंगे जो कि 8 हो जाएगें. यही नबंर यानी 8 आपका पर्सनल ईयर नंबर होगा.
अंकज्योतिष नंबर के हिसाब से आज हम सारे पर्सनल ईयर नंबर से आने वाले साल को जानेंगे. ऐेसे ही अगर आपका पर्सलन नबंर 1 तो आपका साल 2019 बहुत अच्छा रहने वाला है, इस साल आपके जीवन की नई शुरुआत होगी. वही 2 नबंर वाले को इस साल आपको बहुत प्यार मिलेगा, लेकिन इस साल आपको थोड़ा ध्यान रखते हुए सारे काम करना होगा. इसके साथ ही इस साल आपका साल संवेदनशील होगा. इन सभी में आपको ध्यान रखना होगा. 3 नंबर के लिए आपको आपको नए विचार को अपने काम में लगाना होगा. चाहे वह आपकी निजी जिंदगी या फिर प्रोफेशनल लाइफ. इस साल आप नई चीजें शुरु करेंगे और ये साल आपका लकी रहेगा. 5 नबंर के लिए आपका ये साल सेल्फ डिसीप्लिन में रहना वाल होगा. इस साल आप नए दोस्त भी बनाएंगे. आपके आस-पास के लोग आपकी मदद भी करेंगे.
Aries Yearly Horoscope 2019: 2019 में मेष राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, होगा अपार धन लाभ
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…