New Year 2023: साल 2022 अब खत्म होने को है। कुछ ही दिनों में नया साल आ जाएगा। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए बेहतर हो और जीवन में खुशियां लेकर आए। हालांकि, इस समय हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगला साल उनके लिए कैसा रहेगा। साल 2023 […]
New Year 2023: साल 2022 अब खत्म होने को है। कुछ ही दिनों में नया साल आ जाएगा। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए बेहतर हो और जीवन में खुशियां लेकर आए। हालांकि, इस समय हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगला साल उनके लिए कैसा रहेगा। साल 2023 की बात करें तो पहले महीने से कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। ग्रहों और नक्षत्रों के गोचर से कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में इसका असर 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा.
1 जनवरी यानी रविवार से नए साल की शुरुआत होगी. साल 2023 की शुरुआत अश्विनी नक्षत्र में हो रही है। इस दिन सुबह 7 बजकर 23 मिनट पर शिव और फिर सिद्ध योग की शुरुआत होगी। यह समय किसी भी संकल्प के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। ऐसे में इसका लाभ सभी राशियों पर देखने को मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर नए साल में सूर्य, शनि और गुरु देवगुरु आपके घर में रहेंगे। यह एक शुभ संकेत की ओर इशारा करता है। शनि के गोचर से 17 जनवरी को शश महापुरुष राजयोग बना है। यह योग कई राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आने वाला है. खासकर कुंभ, कन्या, मकर, मेष और वृष राशि वालों को काफी फायदा होगा।
वहीं, जनवरी में विपरीत राजयोग भी बन रहा है, जो तुला, वृष और धनु राशि वालों के लिए विशेष फलदायी रहेगा। इसके साथ ही जनवरी में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह भी गोचर कर रहे हैं। कई राशियों को भी इससे शुभ फल प्राप्त होंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)