नई दिल्ली: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोगों में आदत होती है कि वह एक दूसरे से काफी चीजें फ्री में ले लेते हैं। कई बार ऐसा सही भी होता है, लेकिन कई बार लोग कुछ ऐसी चीज़े फ्री में ले लेते है, जो ठीक नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी-कभी वो चीज़ें आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. आइए जानते है कौन सी हैं वो चीज़ें।

नमक

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें कभी भी किसी से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए। इन्हीं में से एक चीज है नमक। नमक आपको कभी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। नमक का संबंध शनिदेव से होता है। किसी भी कारण से आपको किसी से मुफ्त में नमक नहीं लेना चाहिए। अगर आप किसी से नमक ले भी रहे तो इसके बदले हमेशा कुछ दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति फ्री में नमक ले रहा है तो इस वजह से उसे रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही आप कर्ज में डूबने लगते है।

सुई

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नमक के अलावा सुई भी है जो कभी भी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए और ना ही मुफ्त में ली हुई सुई का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप दूसरे व्यक्ति से मुफ्त में सुई लेते है तो इससे आपके जीवन में नकारात्मकता का संचार होता है। साथ ही आपके परिवार में प्रेम संबंध खराब होने लगते है। मुफ्त की सुई का इस्तेमाल करने से आपकी खुशहाल जिंदगी धीरे-धीरे बर्बाद होने लगती है.

रुमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी आदमी को कभी भी किसी का रुमाल नहीं लेना चाहिए। किसी का लिया हुआ रुमाल आपके जीवन में बुरा प्रभाव दाल सकता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी का मुफ्त में लिया हुआ रुमाल इस्तेमाल भी ना करें वरना आप भारी मुसीबत में पड़ सकते है। ऐसा मान जाता है कि दूसरों का रुमाल इस्तेमाल करने से दोस्तों और परिवार के बीच गलतफहमी पैदा होने लगती है और रिश्तों में खटास आ जाती है। इतना ही नहीं बने-बनाए रिश्ते बिगड़ जाते है।

ये भी पढ़ें: Haryani गाने बैन करने पर फूटा सिंगर मासूम शर्मा का गुस्सा, हरियाणा सरकार पर साधा निशाना, बोले- उच्च ओहदे पर बैठे…