Navratri Colors 2018: नवरात्रि 2018 इस बार 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. साल में दो बार नवरात्रि मनाए जाते हैं पहले तो चैत्र और दूसरे शारदीय नवरात्रि. अश्विन माह के नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. जानिए शारदीय नवरात्रि में हर दिन किस रंग के कपड़े पहन पूजा करें.
नई दिल्ली. इस बार मां नवरात्रि 2018 का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने के यह शुभ नौ दिनों होते हैं. साल में दो बार नवरात्रि मनाए जाते हैं पहले तो चैत्र और दूसरे शारदीय नवरात्रि. अश्विन माह के नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. शारदीय नवरात्रि में दसवें दिन दशहरा जिसे विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. जानिए मां दुर्गा के नवरात्रि के नौ दिन अलग अलग देवियों की पूजा करते समय किस रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा.
पहला नवरात्रि : पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने के दिन आप पूजा में संतरी या नारंगी रंग के कपड़े पहनें. नारंगी रंग पहनना इस दिन शुभ होता है.
दूसरा नवरात्रि : इस दिन मां ब्रह्मपुत्री देवी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मपुत्री को सफेद रंग खूब प्रिय है इसीलिए दूसरे दिन सफेद कपड़े पहनें.
तीसरे नवरात्रि : मां चंद्रघंटा की पूजा नवरात्रि में तीसरे दिन की जाती है. इस दिन लाल कपड़े पहनें. और मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप को खुश कर सकते हैं.
चौथा नवरात्रि : चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है. इस दिन ब्लू रंग पहनें. मां दुर्गा को नांरगी रंग पसंद होता है.
पांचवा नवरात्रि : दुर्गा मां के पांचवे स्वरूप के दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है.
छठे नवरात्रि : नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यानी की पूजा की जाती है. इस दिन के हरा रंग पहने और मां को प्रसन्न करें.
सांतवा नवरात्रि : दुर्गा के सांतवे स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन ग्रे पहनना शुभ होता है.
आंठवा नवरात्रि : अष्टमी वाले दिन महागौरी की पूजा होती है. यह नवरात्रि का सबसे महत्वपूर्ण दिन में से एक है. इस दिन परपल कलर के कपड़े पहन कर ही पूजा करें.
नौवा नवरात्रि : मां दुर्गा के नौवे स्वरूप को मां सिद्दात्री कहा जाता है. इस दिन हरा रंग पहनें और देवी की पूजा कर कन्या पूजन करें.
गुरु मंत्र: संतान का सुख पाना चाहते हैं तो दूध और घी से बनीं चीजों का करें भरपूर सेवन
Karva Chauth 2018 Dates Calendar: कब है करवा चौथ 2018, करवा चौथ व्रत तारीख डेट कैलेंडर