Happy Navratri 2019 Message Gujarati: इस नवरात्रि अपने दोस्तों को गुजराती में इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिये फेसबुक, व्हाट्सएप पर करें विश

Happy Navratri 2019 Message Gujarati: इस बार रविवार यानी कल 19 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. 29 सितंबर से पूरे देशभर में शारदीय नवरात्रि पूरे हर्षों उल्लास और उमंग के साथ मनाई जाएगी. शारदीय नवरात्र 2019 गुजरात में भी धूम-धाम से मनाई जाती है. नवरात्रि के खास मौके पर लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये रिश्तेदारों और दोस्तों को विश करते हैं. आपके लिए हम लेकर आए हैं गुजराती में खास नवरात्रि मैसेज, कोटेशन, स्टेटस, इमेज विशेष, जिन्हें आप दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं

Advertisement
Happy Navratri 2019 Message Gujarati: इस नवरात्रि अपने दोस्तों को गुजराती में इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिये फेसबुक, व्हाट्सएप पर करें विश

Aanchal Pandey

  • September 28, 2019 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Navratri 2019 Message Gujarati: कल यानी 29 सितंबर से पूरे देशभर में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो जाएगी. कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पुजा की शुरुआत होगी, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी. इसके साथ ही देशभर में में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा. गुजरात में नवरात्री काफी धूमधाम से मनाई जाती है और इसकी लोग कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं. गुजरात में मां जगदंबे की पूजा काफी धूमधाम से होती है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

इन नौ दिनों में मां के भक्त उपवास भी रखते हैं. हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार, जो मनुष्य पूरी श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा-अर्चना और उपवास रखता है, माता रानी उसके सारे दुख-दर्द दूर कर देती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=eFkXJZpTAXo

इस साल नवरात्र में कलश स्थापना के साथ ही सवार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और द्विपुष्कर नामक शुभ योग बन रहा है. जो काफी शुभ माना जाता है. मां दुर्गा की उपासना करने से साधक को पूजा का कई गुना ज्यादा फल प्राप्त होते हैं.

गुजरात में इस नवरात्रि को बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है. गुजरात्र में नवरात्रि समारोह को डांडिया और गरबा का रूप में भी जाना जाता है. माता रानी के सम्मान में भक्ति प्रदर्शन के रूप में गरबा ‘आरती’ से पहले किया जाता है. फिर उसके बाद डांडिया समारोह का आयोजन होता है. यह पूरी रात भर चलता है.

આ નવરાત્રી ઉત્સવ ની જેમ આપનું
જીવન પણ સુખોથી છલકી જાય
એવા મારા આશીર્વાદ
મા દુર્ગા સૌનું ભલું કરે ..
નવરાત્રી પર્વ ની આપને ઢેરો શુભ-કામના.
હેપ્પી નવરાત્રી

દુર્ગા માતા ને વિનંતી કરુ છુ કે
આપના જીવન માં સુખ-શાંતી છલ્કાવી દે.
આપની દરેક ઈચ્છાઓ જલ્દી થી પૂર્ણ કરી દે.
નવરાત્રી પર્વ ની આપને ઢેરો શુભ-કામના.
હેપ્પી નવરાત્રી

આખા વિશ્વની રક્ષા કરે છે મા,
મન ની શાંતી આપે છે મા,
અમારી ભક્તિ ને સાંભળે છે મા,
અમારા બધા ની રક્ષા કરે છે મા ..
બધા ને હેપ્પી નવરાત્રી !!!
હેપ્પી નવરાત્રી

Happy Navratri 2019 Messages: इस शारदीय नवरात्रि 2019 अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिए करें विशHappy Navratri 2019 Messages: इस शारदीय नवरात्रि 2019 अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिए करें विश

Navratri Ashtami 2019 Date: अष्टमी के दिन कैसे करें मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा जानिए विधि और महत्व

Tags

Advertisement