Navratri 2019: कलश स्थापना के साथ ही आज यानी 29 सिदंबर रविवार से नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. अगले 9 दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्रि की अगले कुछ दिनों तक धूम देखने को मिलेगी. फोटो और वीडियो में देखें नवरात्रि की धूम.
नई दिल्ली. Navratri 2019 Live Updates: हिंदू धर्म के सबसे पवित्र पर्वों में से एक नवरात्रि 2019 की धूम शुरू हो चुकी है. आज यानी रविवार 29 सितंबर को कलश स्थापना के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों, खासकर उत्तर भारत में नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में नवरात्रि के उपलक्ष्य में बड़े-बड़े पंडाल देखने को मिल रहे हैं और जगह-जगह तरह-तरह की खाने-पीने की चीजें बिक रही हैं. मां दुर्गा की घट स्थापना के साथ ही देश-विदेशों में नवरात्रि 2019 की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी धूम अगले 10 दिनों तक देखने को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के नेताओं ने लोगों को दुर्गा पूजा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
नवरात्रि शुरू होते ही मां दुर्गा के उपासक जहां नौ दिनों का व्रत शुरू कर चुके हैं, वहीं लोग अपने कबीरियों और दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य माध्यमों से इमेज, फोटो, मेसेज, ग्रीटिंग्स भेजकर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने लगे हैं.
सभी देशवासियों को #नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय माता दी!
शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। जय अंबे जगदंबे मां!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2019
#नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं। शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है। pic.twitter.com/FW7Q28LIZn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2019