Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018: नवरात्रि में करेंगे ये असरदार उपाय तो मिलेगा मनचाहा वर और पूरी होगी सारी इच्छाएं

Navratri 2018: नवरात्रि में करेंगे ये असरदार उपाय तो मिलेगा मनचाहा वर और पूरी होगी सारी इच्छाएं

Navratri 2018: नवरात्रि का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से बाकी दिनों की अपेक्षा दोगुना फल मिलता है. नवरात्रि के दिनों में किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. आज हम उन लोगों के लिए एक टोटका बताने जा रहे है, जिनकी शादी नहीं हो पाती. इस उपाय से न सिर्फ आपकी शादी होगी बल्कि मनचाहा वर भी मिलेगा.

Advertisement
Navratri 2018 मनचाहा वर पाने के उपाय
  • March 20, 2018 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: नवरात्रि 2018: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से बाकी दिनों की अपेक्षा दोगुना फल मिलता है. मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का एक अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है. मां चंद्रघंटा की पूरा करते समय इन मंत्रों का जाप करें. वैसे तो नवरात्रि के नौ दिन काफी पवित्र और पावन मानें जाते हैं. इसलिए इन दिनों किए गए उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. आज हम उन लोगों के लिए एक टोटका बताने जा रहे है, जिनकी शादी नहीं हो पाती. हमेशा उनकी शादी में कोई न कोई बाधा आ जाता है.

अगर आपकी शादी में कोई परेशानी आ रही है तो नवरात्रि में शिव-पार्वती की एक तस्वीर अपने पूजा स्थल में रखें और विधिवत पूजा करें. फिर शिवलिंग की पूजा दूध, दही, घी, शहद और शक्कर के साथ करें. उसके बाद उसी दिन रात में ऊं नमः शिवाय के जप के साथ 108 आहुति दें. उसके बाद ‘ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय, पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा’ मंत्र से 10 माला जप करें. ऐसा करने से जल्द ही आपकी शादी में आने वाली रूकावटें दूर हो जाएगी और आपकी जल्द शादी हो जाएगी.

वहीं आज के दिन की बात करें तो ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि 2018 के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करने से बाकी दिनों की अपेक्षा दोगुना फल मिलता है. सिंह पर सवार दुष्टों के संहार के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. मां चंद्रघंटा के माथे पर घंटे के आकार का एक चंद्र सुशोभित होता है. मां के इस स्वरूप की पूजा करने से घर और मन में शांति आती है. साथ ही परिवार का कल्याण होता है. माता चंद्रघंटा को सफेद फूल बेहद पसंद हैं. देवी के परिवार के देवताओं की पूजा भी करें. नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है.

Navratri 2018: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की इस मंत्र के साथ करें आराधना, पूरी होगी सारी मनोकामनाएं

Navratri 2018: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की होती है पूजा-अर्चना, ये है महत्व…

Tags

Advertisement