नई दिल्ली. Navratri 2018 Ghatasthapana Muhurat: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि मनाए जाते हैं. शारदीय नवरात्रि 2018 का खास महत्व होता है. साल में वैसे तो चार नवरात्रि आते हैं दो गुप्त नवरात्रि और एक चैत्र के नवरात्रि. इस बार नवरात्रि 2018 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं जहां पहले दिन मां दुर्गा के नौ रूपों के में से शैली पुत्री देवी की पूजा की जाती है. यह दिन सभी नौ दिनों में से सबसे खास होता है. इस दिन घटस्थापना की जाती है जिसे विशेष शुभ मुहूर्त के अनुसार स्थापित किया जाता है.
Navratri 2018 Ghatasthapana Muhurat, शारदीय नवरात्रि 2018 में ऐसे करें घट स्थापना
1) नवरात्रि में पहले दिन जिस स्थान पर मंदिर लगाना हैं उसे अच्छे से साफ कर लें. यही घट स्थापना करें.
2) घट स्थापना के लिए सबसे पहले साफ लकड़ी का पटरा लें और इस पर साफ व नया लाल कपड़ा बिछा लें.
3) इस पर अक्षत डाले जाते हैं तथा कुमकुम मिलाकर डाला जाता है.
4) चौकी पर मिट्टी का मर्तबान रखें जिसमें भिगें हुए जौ को मिट्टी मे बोएं. इसके बाद मिट्टी के बर्तन में जौ बो दें और व पानी भरा कलश रखें.
5) पानी के कलश पर आम के पांच पत्ते रखें और मौली बांध पर कलश पर स्वास्तिक बनाएं. साथ ही इस पर पानी वाली नारियल रखें.
6) पूजा का सारा सामना मंदिर के पास ही रखें.
7) मंदिर में जोत जलाएं और आसान पर बैठ जाएं और हाथ जोड़कर मां के मंत्रों का उच्चारण करें.
Navratri 2018 Ghatasthapana Muhurat, घट स्थापना का मुहूर्त –
सुबह – 06 बजकर 18 मिनिट से 10 बजकर 11 मिनिट तक रहेगा
Navratri 2018: जानिए किस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों को लगाए कौन सा भोग
Navratri 2018: इस वजह से नवरात्रि में रात में मां दुर्गा की पूजा करना होता है शुभ, ये है महत्व
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…
View Comments
Jai Mata Di