नई दिल्ली. हर वर्ष दो बार नवरात्रि आते हैं. हालंकि दो बार गुप्त नवरात्रि भी होते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि है और ये 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा भक्त इन दिनों व्रत रखते हैं और नौ दिन मां दुर्गा की नौ स्वरूपों की अलग अलग तरीके से पूजा पाठ करते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि इन दिनों मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूरे श्रद्धा से अर्चना की जाती है.
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा व बुरी एनर्जी का वास है तो इन नौ दिन आप विभिन्न उपायों के जरिए दूर कर सकते हैं. नवरात्र में पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा, बाधाएं, अनावश्यक चीजें, बुरी नजर पास नहीं आती है और माता की कृपा बनी रहती है. पूजा के दौरान आप कई आसान उपाय से अपने घर की सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं. पहले नवरात्र पर ही घर के मुख्य दरवाजे पर आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर बांधना शुभ माना जाता है. इससे घर की सभी तरह की होने वाली नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
इस उपाय के अलावा आप नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर निशान बना सकते हैं. इससे घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहती है. अगर आप घर की सभी समस्याएं खत्म करना चाहते हैं तो नवरात्र के समय घर में मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए. इसके अलावा ही श्री गणेश का चित्र भी लगा सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण उपाय आप ये भी कर सकते हैं कि नवरात्र में लक्ष्मी जी के मंदिर जाएं, केसर के साथ पीले चावल को मां को अर्पित करें. ऐसा करने से मां की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी.
Navratri 2018: नवरात्र में मां दुर्गा के पूजा की विधि, कलश स्थापना और हवन का मुहूर्त
Shani Amavasya 2018 : शनि अमावस्या पर जरूर करें ये काम, इन मंत्रों का करें उच्चारण
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…