Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि 2018 परम शक्ति की साधना का पर्व है जिसमे भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए साधना-आराधना करता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. जानिए किस मंत्र के जपने से कौन सी मनोकामना पूरी होगी.
नई दिल्ली. अश्विन मास में मनाए जाने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि 2018 कहते हैं. नवरात्रि हर साल दो बार मनाए जाते हैं और हिंदू शास्त्रों के अनुसार कुल मिलाकर चार बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता है. दरअसल साल में दो बार गुप्त नवरात्रि भी आते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारणी, महागौरी, स्कंदमाता समेत नौ देवियों की पूजा अर्चना की जाती है. हर दिन भिन्न प्रकार की पूजा विधि से पूजा करने का उल्लेख है. कहा जाता है कि मां दुर्गा इन नौ दिन अपने भक्तों के घर पधारती हैं और उनकी मनोकामनों को पूरा करती है.
1) ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः– इस मंत्र को जपने से परीक्षा/ एक्जाम में सफलता मिलती है. इस मंत्र के उच्चारण से स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में लगात है.
2)या देवि! सर्व भूतेषु शान्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः– इस मंत्र का जाप घर के कलेश व कलह को दूर करने के लिए किया जाता है. इस मंत्र के प्रभाव से घर में सुख शांति व सुख की प्राप्ति होती है.
3) या देवि सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः– इस मंत्र के जाप से कर्ज दूर होता है. नवरात्रि में अपने कारोबार व दुकान में मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे इस मंत्र का उच्चारण करें इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन लाभ होना शुरू होगा.
4)पत्नी मनोरमां देहि, मनो वृत्तानु सारिणीम तारिणीम दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम– इस मंत्र का जप कुवांरे लड़के करते हैं. कहा जाता है कि इस मंत्र के जप से मन मुताबिक पत्नी मिलती है व वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.
5) ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्य धीश्वरी, नन्द गोप सुतं देवी पतिं मे कुरु ते नमः– नवरात्रि में इस प्रकार के मंत्र को जपने से लड़कियों की शादी जल्दी होती है और मनमुताबिक लड़का मिलता है.
Karva Chauth 2018: जानिए क्यों किया जाता है करवा चौथ का व्रत, क्या है इसके पीछे की कहानी
Happy Navratri 2018: व्हाट्सअप और फेसबुक पर शारदीय नवरात्रि की इन फोटो के जरिए भेजें शुभकामनाएं