Navratri 2018: मां दुर्गा के नौ नवरात्रि में इन 9 कामों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत

चैत्र नवरात्रि 2018: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 18 मार्च रविवार से हो रही है. नवरात्री में मां दुर्गा की पूजा करने से सभी प्रकार के दुख दूर होते है. इस नवरात्र नौ दिनों तक ये काम करेंगे तो किस्मत खुल जाएगी. मां दुर्गा हर मनोकामना को पूरी करेंगी.

Advertisement
Navratri 2018: मां दुर्गा के नौ नवरात्रि में इन 9 कामों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत

Aanchal Pandey

  • March 16, 2018 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 18 मार्च से हो रही है. नवरात्री में मां दुर्गा की आराधना करने से सभी प्रकार के दुख दूर होते है. इस नवरात्र नौ दिनों तक आप हर रोज 10 काम करेंगे तो किस्मत खुल जाएगी. मां दुर्गा हर मनोकामना पूरी करेंगी. नवरात्र साल में दो बार आती है पहला चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र. नवरात्र के दिनों में रोज नौ कन्याओं का पूजन करना चाहिए. एक कन्या की पूजन से ऐश्वर्य मिलता है. दो कन्या को पूजने से मोक्ष मिलता है. तीन कन्या के पूजन से धर्म अर्थ काम और चार की पूजा करने से राजपक्ष से लाभ, पांच कन्या की पूजा करने से विद्या, छह की पूजा से यंत्र मंत्र तंत्र की प्राप्ति होती है. वहीं सात की पूजा करने से राजपद की प्राप्ति होती है, आठ की पूजा करने से धन और नौ कन्याओं के पूजन से विजय की प्राप्ति होती है.

नवरात्र में देवी की पूजा करने के इन उपाय से आपकी किस्मत खुल जाएगी. नवरात्र पर जरूरतमंद लोगों को भोजन और धन का दान करने से सभी बुरे काम का असर कम हो जाता है साथ ही पुण्य में बढ़ोतरी होती है. नवरात्र में व्रत कने वालो लोगों को केले, आम और पपीता आदि का दान करना चाहिए. नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

पूजन में साफ-सफाई के साथ मंत्र का जाप करना चाहिए.देवी पूजा करते समय हार-फूल, प्रसाद, कुमकुम, चंदन, चावल आदि पूजन सामग्री के साथ ही शहद और अनिवार्य रूप से चढ़ाना चाहिए. शहद चढ़ाने से देवी मां की कृपा सदैव बनी रहती है और भक्त का व्यक्तित्व आकर्षक बनता है. नवरात्रि के दिनों में दुर्गा शप्तसती का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. आरती के बाद पुष्पांजलि और क्षमा प्रार्थना करना चाहिए. इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है.

शनिश्चरी अमावस्या 2018: ये उपाय करेंगे तो दूर होगा शनि दोष

Navratri 2018: जानिए चैत्र नवरात्र किस राशि के लिए है शुभ और किन जातकों के लिए रहेंगे अशुभ

Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का ये है महत्व, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement