Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navaratri Day 7 Maa Kalratri Puja, Kali Puja: नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट

Navaratri Day 7 Maa Kalratri Puja, Kali Puja: नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट

Navaratri Day 7 Maa Kalratri Kali Puja: शारदीय नवरात्रि 2018 के सातवें दिन मां दुर्गा के 7वें स्वरुप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि का मां काली के नाम से भी पुकारा जाता है. काली माता की पूजा करने से दुष्टों का नाश होता हैं और घर में सुख-समृद्धि होती है. 16 अक्टूबर को मां कालरात्रि की आराधना की जाएगी.

Advertisement
worship maa kalratri on the fifth day of navaratri 2018, Kali Puja Vidhi
  • October 15, 2018 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Navaratri Day 7 Maa kalratri Puja: नवरात्रि का आज सातवां दिन है. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है. मां कालरात्रि माता दुर्गा का सातवां रूप हैं. मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए मां कालरात्रि के रूप को उत्पन्न किया था. मां के इस रूप की पूजा करने से बुरे समय का नाश होता है और इनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करती हैं और अपने सच्चे भक्तों की हमेशा रक्षा करती हैं. सप्तमी की रात को सिद्धियों की रात भी कहा जाता है. बता दें कि नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है. 

हिंदू पुऱाणों के अनुसार यह माना जाता है कि एक समय तीनों लोकों में असुरों ने हाहाकार मचा रखा था, ये असुर बिना डरे सभी का वध किए जा रहे थे, जिससे लोग बेहद परेशान थे. इन असुरों से छुटकारा पाने के लिए सभी देवतागण मां दुर्गा के पास गए. सभी देवताओं की फरियाद सुनकर भगवान शिव ने मां दुर्गा से सभी भक्तों की रक्षा करने के लिए कहा. सबकी रक्षा करने के लिए तब मां दुर्गा ने विकराल रूप धारण कर असुर रक्तबीज का वध किया. माता दुर्गा के इसी रूप को मां कालरात्रि कहा गया है. 

मां कालरत्रि का ये विशाल रुप देखकर की दुष्टों की रुह कांपने लग जाती है. त्रिनेत्र धारी मां कालरात्रि हाथों में खड़ग और कपाल कपड़ें गले में दुष्टों के सिर की माला पहने रहती हैं. मां कालरात्रि की सवारी गधा है. 

Navratri Ashtami 2018: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी का महत्व, ये है अष्टमी तिथि और मुहूर्त

Kali Puja 2018: ऐसे करें मां काली की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

 

Tags

Advertisement