Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navaratri Day 7 Maa Kalratri Mantra: मां काली को प्रसन्न करने के चमत्कारी महा मंत्र, पूरी होगी सारी मनोकामना

Navaratri Day 7 Maa Kalratri Mantra: मां काली को प्रसन्न करने के चमत्कारी महा मंत्र, पूरी होगी सारी मनोकामना

Navaratri Day 7 Maa Kalratri, Kali Puja: नवरात्रि की सप्तमी को मां दुर्गा के 7वें स्वरुप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि का मां काली के नाम से भी पुकारा जाता है. काली माता की पूजा करने से दुष्टों का नाश होता हैं. यहां पढ़ें मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के काली सिद्ध मंत्र...

Advertisement
know maa kalratri Mantra, Maa kali maha Mantra and puja vidhi
  • October 16, 2018 12:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Navaratri Day 7 Maa kalratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है. मां कालरात्रि मां दुर्गा का गुस्से वाला स्वरुप है, जिन्हें मां काली भी कहा जाता है. आज के दिन मां काली की पूजा का विशेष महत्व होता है. मां काली दुष्टों का विनाश करती हैं और अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. मां काली की सच्चे मन से आराधना करने से सारी मुसीबतें दूर होती हैं. दुर्गा पूजा के सातवें दिन मां काली की पूजा तंत्र साधना करनों वालों के लिए भी बेहद खास होती हैं. कहा जाता है कि मां काली को प्रसन्न करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन आज हम आपको मां काली के कुछ ऐसे अचूक मंत्र बताने जा रहे हैं जिससे माता प्रसन्न होती हैं.

मां काली की पूजा बहुत ही विधि विधान के साथ की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा सप्तमी के दिन तंत्र साधना करने वाले तांत्रिर या साधक मध्यरात्रि को तंत्र विद्या के साथ करते हैं.नवरात्रि की सप्तमी तिथि काफी महत्पूर्ण मानी जाती है. मां काली की पूजा करते समय इस बात का जरूर ध्यार रखना चाहिए की जिस स्थान पर मां काली की मूर्ति या तश्वीर की स्थापना कर रहे हैं वहां मूर्ति के नीचे पहले काले रंग का कपड़ा बिछा लेना चाहिए, जो कि बेहद साफ होना चाहिए. मां काली की पूजा करते समय उन्हें चुनरी जरूर ओढ़ाएं और सुहाग का सामान अर्पित करें.

मां कालरात्रि (मां काली) का सिद्ध मंत्र

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:

क्रीं क्रीं क्रीं ह्रीं ह्रीं हूं हूं क्रीं क्रीं ह्रीं ह्रीं हूं हूं स्वाहा

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्ल सल्लोहलता कण्टक भूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी।।

Tags

Advertisement